DELHI: AIIMS में निकली बंपर वैकेंसी, 30 दिन के अंदर करना होगा ग्रुप ए के पदों के लिए आवेदन, जानें डिटेल में सब

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: AIIMS में निकली बंपर वैकेंसी, 30 दिन के अंदर करना होगा ग्रुप ए के पदों के लिए आवेदन, जानें डिटेल में सब

Delhi. अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS Kalyani Recruitment 2022), कल्याणी ने ग्रुप ए पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन(notification) जारी किया है। कैंडिडेट्स रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर तक वेबसाइट aiimskalyani.edu.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए भी उम्मीदवार (candidates) ऑफिशियल वेबसाइट पर बिजिट कर सकते है। 





पद– 89







  • असिस्टेंट प्रोफेसर– 26



  • प्रोफेसर – 25


  • एसोसिएट प्रोफेसर – 19


  • एडिशनल प्रोफेसर – 19






  • ये उम्र चाहिए







    • उम्र- 58 साल तक के कैंडिडेट्स,प्रोफेशनल और एडिशनल प्रोफेसर के पदों के लिए अप्लाई कर सकते है। 



  • 50 साल की उम्र तक एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है।


  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। 






  • सलेक्शन प्रोसेस





    उम्मीदवारों का सलेक्शन इंटरव्यू बेस्ड होगा। 





    फीस भुगतान





    इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स को 1500 रुपए का फीस भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपए फीस जमा करनी होगी। 





    मदुरै AIIMS Recruitment 2022





    पद - 94







    • प्रोफेसर-20 



  • एडिशनल प्रोफेसर -17 


  • एसोसिएट प्रोफेसर -20


  • असिस्टेंट प्रोफेसर -37 






  • Qualification





    कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएट, पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट का सर्टिफिकेट/डिग्री होना जरूरी है। या फिर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके लिए उम्मीदवार 25 जुलाई तक अप्लाई कर सकते है।





    फीस







    • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1,500 रुपए की फीस का भुगतान करना होगा । 



  • एससी/एसटी को 1,200 रुपए की फीस जमा करना होगी।  


  • PwBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस में पूरी तरह छूट दी गई है।






  • सलेक्शन प्रोसेस





    कैंडिडेट्स का सलेक्शन रिटन परीक्षा, इंटरव्यू और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के आधार पर।







    सरकारी नौकरी AIIMS Jobs Candidates notification नोटिफिकेशन उम्मीदवार ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज मदुरै AIIMS Recruitment AIIMS Kalyani Recruitment 2022