IPL Auction 2024 : 13 साल के वैभव सूर्यवंशी 1.10 करोड़ में बिके

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
Vaibhav Suryavanshi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव को 1.10 करोड़ में राजस्थान रायल्स ने खरीद लिया है। वैभव ने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और मुंबई के बीच रणजी ट्राफी में डेब्यू किया था।

वैभव ने 58 गेंदों पर शतक जड़ा था

बिहार के समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी इस बार आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेंगे। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से जारी नीलामी सूची में उनका नाम शामिल है। वैभव महज 13 साल के हैं। वे रणजी ट्रॉफी, हेमन ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी खेल चुके हैं। वैभव का चयन जूनियर भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है। वे इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 सीरीज में टीम का हिस्सा थे। वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 58 गेंदों पर शतक जड़ा था। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे। वैभव बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।

कम उम्र में डेब्यू

Vaibhav Suryavanshi ने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और मुंबई के बीच रणजी ट्राफी में डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र सिर्फ 12 साल 9 महीने 14 दिन की थी। वैभव सबसे कम उम्र में रणजी में डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। उनसे कम उम्र में अलीमुद्दीन ने (12 साल, 2 महीने 18 दिन) डेब्यू किया था। सचिन तेंदुलकर ने 15 साल और 7 महीने 22 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।

 49 शतक और 3 दोहरे शतक

वैभव ने पिछले एक साल में क्रिकेट के अलग-अलग स्तरों पर कुल 49 शतक और 3 दोहरे शतक लगाए हैं। पिछले साल उन्होंने हेमन ट्रॉफी लीग और सुपर लीग में सबसे ज्यादा रन (670) बनाए थे। इसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। पिछले साल अक्टूबर में वैभव का चयन वीनू मांकड़ टूर्नामेंट की अंडर-19 टीम में हुआ था। चंडीगढ़ में हुए टूर्नामेंट में उन्होंने बिहार की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 393 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे।

इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन

वैभव को सीके नायडू ट्रॉफी के लिए बैंगलोर भेजा गया। बैंगलोर में ही उनका चयन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हुआ। फिर वहां से वे गुवाहाटी गए। इस खेल के बाद उनका चयन अंडर-19 इंडिया के लिए हुआ। आंध्र प्रदेश में खेले गए इस मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन बनाए। अन्य टीमों के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। फिर उन्हें कूच बिहार ट्रॉफी के लिए जमशेदपुर भेजा गया, जहां उन्होंने मैच में शतक बनाया। इसके बाद आज वे रणजी खेल रहे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

आईपीएल राजस्थान रॉयल्स बिहार न्यूज राजस्थान रॉयल्स Vaibhav Suryavanshi वैभव सूर्यवंशी आईपीएल नीलामी IPL auction