मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 4 की गोली मारकर हत्या, 14 घायल, इंफाल सहित घाटी के 5 जिलों में लगा कर्फ्यू

author-image
Harish Divekar
एडिट
New Update
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 4 की गोली मारकर हत्या, 14 घायल, इंफाल सहित घाटी के 5 जिलों में लगा कर्फ्यू

MANIPUR. मणिपुर में नए साल के पहले दिन ताजा हिंसा में सोमवार को थौबल जिले में सशस्त्र हमलावरों ने कम से कम चार लोगों की जान ले ली और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना लिलोंग चिंगजाओ में हुई, जहां लोगों से जबरन वसूली को लेकर हुए झगड़े के बाद हथियारबंद हमलावरों ने लोगों पर गोलियां चला दीं। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

तीन की मौके पर एक की अस्पताल ले जाते मौत

रिपोर्टों में कहा गया है कि पुलिस की वर्दी पहने और अत्याधुनिक हथियारों से लैस हमलावर चार वाहनों में आए और लोगों पर गोलियां चला दीं, जिनमें ज्यादातर मुस्लिम थे। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. हत्यारों की पहचान तत्काल पता नहीं चल पाई है। CM एन बीरेन सिंह ने एक वीडियो संदेश में हिंसा की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सभी मंत्रियों और सत्ता पक्ष के विधायकों की आपात बैठक भी बुलाई है।

जबरन वसूली और फिरौती से जुड़ा मामला

हिंसा के बाद थौबल, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है। मारे गए लोग पंगाल (मुस्लिम) बताए गए हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मारे गए लोगों की संख्या 4 बताई गई है। प्रशासन का दावा है कि हिंसा पर काबू पा लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, ये फिरौती से जुड़ा मामला लग रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उपद्रवियों का एक समूह हथियारों के साथ जबरन वसूली के लिए आया था। इनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

रविवार को क्रॉस फायरिंग के बाद से था तनाव

मणिपुर 2023 में काफी सुर्खियों में रहा। यहां पिछले साल 3 मई से हिंसा हो रही है। यहां जातीय संघर्ष में 180 से अधिक लोगों की मौतें हुईं। करीब 60 हजार लोग बेघर हो गए। मणिपुर के मोरेह में रविवार को उस समय तनाव फैल गया था जब विद्रोहियों और सुरक्षा बलों की क्रॉस फायरिंग में कुछ नागरिक घायल हो गए थे। घायलों का इलाज सुरक्षा बल के जवानों ने किया। रविवार को ही मैतेई और कुकी क्षेत्रों से कौट्रुक और कदंगबल क्षेत्रों में भी क्रॉस फायरिंग की खबरें सामने आई थीं।

निर्दोष लोगों की हत्या पर दुख हैः सीएम

घटना के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक वीडियो संदेश में हिंसा की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सीएम ने कहा कि मैं निर्दोष लोगों की हत्या पर बेहद दुख व्यक्त करता हूं। हमने अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगा दी हैं। मैं हाथ जोड़कर लिलोंग (घटनास्थल) के निवासियों से अपील करता हूं कि वे दोषियों को पकड़ने में सरकार की मदद करें। मैं वादा करता हूं कि सरकार कानून के तहत न्याय देने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

curfew in 5 districts including Imphal 14 injured in Manipur violence 4 shot dead in Manipur Violence flares up again in Manipur इंफाल सहित 5 जिलों में कर्फ्यू मणिपुर हिंसा में 14 घायल मणिपुर में 4 की गोली मारकर हत्या मणिपुर में फिर भड़की हिंसा
Advertisment