/sootr/media/post_banners/02e113fc52648085d075ad9e5b8403ad99d9d8fa015d105c8256a025e79f1da7.png)
शिलॉन्ग. 15 अगस्त को मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Conrad Sangma) के आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया। इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। बदमाशों ने थ्री माइल अपर शिलांग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पेट्रोल बम फेंका। इसके बाद से शिलॉन्ग में पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसका कारण पूर्व नेता चेरिशस्टारफील्ड थांगख्यू की मौत बताई जा रही है। इस दौरान गृह मंत्री लखन रिंबुई ने इस्तीफा दे दिया है।
विद्रोही नेता की मौत से भड़की हिंसा
मेघालय में हिंसा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, मेघालय में पूर्व विद्रोही नेता चेरिशस्टारफील्ड थांगख्यू की मौत को हिंसा का कारण बताया जा रहा है। दरअसल चेरिशस्टारफील्ड थांगख्यू के घर पर पुलिस छापेमारी (raid) के दौरान मौत हो गई थी।
गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा
राज्य में बिगड़ते हालात के बीच 15 अगस्त की शाम राज्य के गृह मंत्री लखन रिंबुई (Lakhan Rimbui) ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सीएम संगमा को लिखे पत्र में लिखा, मैं उस घटना पर दुख व्यक्त करता हूं, जिसमें पुलिस ने छापेमारी के बाद चेस्टरफील्ड को कानून के वैध सिद्धांतों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मार दिया। मामले की निष्पक्ष जांच का निवेदन करते हुए उन्होंने पद छोड़ दिया है।
2 दिन के लिए लगाया कर्फ्यू
मुख्यमंत्री के निजी आवास पर पेट्रोल बम ( Petrol bomb) के हमले के बाद सरकार ने 2 दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। राज्य के कई हिस्सो में इंटरनेट सेवाएं (internet service) और एसएमएस (SMS) सेवाएं भी रोक दी गई हैं। यानी 17 अगस्त की सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।