पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूने वाले प्रधानमंत्री के देश में हड़ताल पर पुलिस, लूट मची और हिंसा भड़की, इमरजेंसी लगानी पड़ी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूने वाले प्रधानमंत्री के देश में हड़ताल पर पुलिस, लूट मची और हिंसा भड़की, इमरजेंसी लगानी पड़ी

इंटरनेशनल डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने वाले प्रधानमंत्री जेम्स मारेप के देश पापुआ न्यू गिनी में पुलिस हड़ताल पर चली गई है। इसके बाद देश में हिंसा भड़क गई है। शहर में लूट मच गई है। हिंसा भड़कने से 15 लोगों की मौत हो गई। देश में इमरजेंसी लगा दी गई है।

लोगों ने की संसद में घुसने की कोशिश

पुलिस नहीं होने से लोगों ने सुपर मार्केट और दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। सामान उठाकर ले गए। कुछ उपद्रवियों ने सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों और छोटी दुकानों में आग लगा दी। लोग संसद के बाहर जमा हो गए और घुसने की कोशिश की। प्रधानमंत्री ऑफिस के कंपाउंड में खड़ी गाड़ी को भी जला दिया।

कम सैलरी की वजह से हड़ताल पर पुलिसकर्मी

पापुआ न्यू गिनी में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। वहीं पुलिसकर्मियों की सैलरी 50 प्रतिशत तक कम कर दी गई है। इस वजह से नाराज पुलिस वाले संसद के बाहर हड़ताल पर बैठे थे। दूसरी तरफ शहर में हिंसा बढ़ गई। पोर्ट मोरेस्बी जनरल अस्पताल ने राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की। इसके साथ ही लाए शहर में 7 लोग मारे गए। हिंसा में 15 लोगों ने जान गंवाई।

प्रधानमंत्री जेम्स मारेप ने छुए थे पीएम मोदी के पैर

आपको बता दें कि जब पीएम नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे, तब पोर्ट मोरेस्बी में पीएम जेम्स मारेप उनका स्वागत करने आए थे। जेम्स ने पीएम मोदी के पैर छुए थे। एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया था। पापुआ न्यू गिनी में सूर्यास्त के बाद किसी को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया जाता, लेकिन परंपरा तोड़कर जेम्स मारेप ने पीएम मोदी को ये सम्मान दिया था।

पापुआ न्यू गिनी पीएम नरेंद्र मोदी PM James Marape papua new guinea police strike papua new guinea violence papua new guinea पीएम जेम्स मारेप PM Narendra Modi पापुआ न्यू गिनी पुलिस हड़ताल पापुआ न्यू गिनी हिंसा