पारिवारिक कारणों की वजह से भारत लौटे विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़ नहीं खेलेंगे टेस्ट सीरीज

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पारिवारिक कारणों की वजह से भारत लौटे विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़ नहीं खेलेंगे टेस्ट सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क. 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत टेस्ट सीरीज खेलेगा। पहले टेस्ट से पहले विराट कोहली पारिवारिक कारणों से भारत लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि वे टेस्ट शुरू होने से पहले वापस टीम से जुड़ जाएंगे। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ पूरी टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।

ऋतुराज की उंगली में लगी चोट

ऋतुराज गायकवाड़ दोनों टेस्ट नहीं खेलेंगे। उन्हें उंगली की चोट की वजह से बाहर किया गया है। विराट और गायकवाड़ को लेकर BCCI ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। ऋतुराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में कैच लेते वक्त चोट लग गई थी।

ईशान किशन ने लिया था नाम वापस

कुछ दिनों पहले ही विकेटकीपर ईशान किशन ने पारिवारिक कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने BCCI से भारत में ही रहने की परमिशन मांगी थी, जो उन्हें मिल गई थी। ईशान किशन भी दोनों टेस्ट का हिस्सा नहीं रहेंगे।

इंजरी की वजह से शमी बाहर

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उन्हें एंकल इंजरी है, इसलिए वर्ल्ड कप के बाद से ही उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। वे फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए थे। शमी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है।

भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर)।

विराट कोहली भारत लौटे भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज Ruturaj Gaikwad virat kohli Ruturaj Gaikwad out of test series Virat Kohli returned to India India and South Africa test series विराट कोहली ऋतुराज गायकवाड़ ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर