तमिलनाडु के विरुधुनगर में शनिवार 29 जून को पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हुआ है। इस पटाखा फैक्ट्री में 50 मजदूर काम में लगे हुए हैं।
हादसे का कारण
विस्फोट दो या दो से अधिक रसायनों के मिक्स होने के चलते हो सकता है। अभी तक विस्फोट के सटीक कारण पता नहीं चला है। विस्फोट के कारण फैक्ट्री का एक हिस्सा भी गिर गया है।
चार मजदूरों की मौत
पटाखा निर्माण यूनिट में हुए विस्फोट में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि वहीं पास में मौजूद एक शख्स घायल हुआ है। जिस इमारत में पटाखे बनाए जा रहे थे, विस्फोट में उसको भी नुकसान पहुंचा है।
ये खबर भी पढ़ें...
लाड़ली बहना योजना से जिंदा हुई मरी हुई महिला ! इस पूरे मामले को जानकर दंग रह जाएंगे आप
पुलिस अधिकारी के मुताबिक धमाके का कारण पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन हो सकते हैं. विस्फोट की सूचना मिलते ही अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची.
सीएम ने किया मुआवजे का एलान
मृतकों की पहचान राजकुमार, मारिसामी, सेल्वाकुमार और मोहन के रूप में हुई है। इस बीच मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को सीएम राहत कोष से 3-3 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें