जियो, एयरटेल के बाद अब आज से वोडाफोन-आईडिया के रिचार्ज प्लान भी महंगे हो गए हैं। वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने मोबाइल टैरिफ प्लान में 20% तक बढ़ोतरी की है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी थी।
Vi के रिचार्ज प्लान की बढ़ी दरें
VI का अब 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान आज 4 जुलाई से 199 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा मिलता है। वहीं, 269 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा रोजाना मिलता है।
वहीं इसका एनुअल प्लान 2899 रुपए का है। इसकी कीमत बढ़ने के बाद यह प्लान 3499 रुपए का हो गया है। इस प्लान की वैधता 365 दिन है। इसमें प्रतिदिन 1.5GB का डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली के 100 एसएमएस मिलते हैं।
28 दिन वाला प्लान
- 179 रुपए- इसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा, और 300 एसएमएस मिलता था। अब इसकी कीमत 199 रुपए हो गई है।
- 269 रुपए- इसमें डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलता था। अब इसकी कीमत 299 रुपए हो गई है।
- 299 रुपए- इसमें डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलता था। अब इसकी कीमत 349 रुपए हो गई है।
56 दिन वाला प्लान
- 329 रुपए- इसमें 56 दिनों के लिए 4GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 600 एसएमएस मिलता था। अब इसकी कीमत 369 रुपए हो गई है।
- 479 रुपए- इसमें डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलता था। अब इसकी कीमत 579 रुपए हो गई है।
- 539 रुपए- इसमें डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलता था। अब इसकी कीमत 649 रुपए हो गई है।
84 दिन वाला प्लान
- 459 रुपए- इसमें 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 6GB डेटा, और 300 एसएमएस मिलता था। अब इसकी कीमत 509 रुपए हो गई है।
- 719 रुपए- इसमें डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलता था। अब इसकी कीमत 859 रुपए हो गई है।
- 839 रुपए- इसमें डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलता था। अब इसकी कीमत 979 रुपए हो गई है।
365 दिन की वैधता वाला प्लान
आपको जिन रिचार्ज प्लान में 600 रुपए की बचत होने वाली हैं। उनमें 2899, 3099, 3199 वाले एनुअल प्लान शामिल हैं।
/sootr/media/media_files/4aWqZLaQudQpXFacne71.jpg)
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें