वोटर अधिकार यात्रा Live Update: 14वें दिन आरा पहुंचे राहुल-तेजस्वी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

Voter Adhikar Yatra Live Update: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बिहार में 16 दिनों में 1300 किलोमीटर के लक्ष्य के साथ शुरू हो गई है। इसमें मतदाता सूची के पुनरीक्षण और वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है।

author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
voter-adhikar-yatra-bihar-rahul-gandhi-congress

Voter Adhikar Yatra Live Update: बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 14वां दिन शनिवार (30 अगस्त ) को आरा पहुंची। वहीं भोजपुर में यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए। साथ ही, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। हालांकि, राहुल गांधी विरोध कर रहे लोगों को फ्लाइंग किस देते हुए आगे बढ़ गए।

शनिवार को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के वादों की तुलना बच्चों की कागज की नाव और प्लेन से करते हुए कहा कि बिहार की जनता को अब ओरिजिनल सीएम चाहिए। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार के लोग पहले भी बीजेपी के रथ को रोक चुके हैं और इस बार भी वे ऐसा करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि बीजेपी पहले वोट, फिर राशन और नौकरी का अधिकार छीनने का प्रयास करेगी और जनता को सड़क पर लाना चाहती है, जबकि अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

-------------------------------------

13वें दिन बेतिया पहुंचे राहुल-तेजस्वी, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के अन्य नेताओं ने एक यात्रा शुरू की है। यह यात्रा आज (29 अगस्त) को 13वें दिन में प्रवेश कर गई है।

राहुल गांधी ने सुबह 8.40 बजे बेतिया के कुड़ियाकोठी से यात्रा शुरू की, और काफिला हरिवाटिका तक पहुंचा। यहां पर उन्होंने राष्ट्रपति महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम समेत कई नेता उपस्थित थे। इन नेताओं को देखने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई, और सभी नेता ओपन जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे।

-------------------------------------

राहुल गांधी को मिली बहन का साथ, बिहार में दो दिन तक रहेंगी प्रियंका गांधी

बिहार में राहुला गांधी की बोटर अधिकार यात्रा का आज (मंगलवार, 26 अगस्त) को 10वें दिन है। आज की इस यात्रा में राहुल गांधी को उनकी बहन प्रियंका गांधी का साथ मिला गया है। एक दिन के ब्रेक के बाद मंगलवार को सुपौल से यात्रा एक बार फिर शुरू हुई।

इसमें प्रियंका के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी शामिल हुए है। राहुल का काफिला सुपौल के ITI कॉलेज मैदान से आगे बढ़ गया है। यहां भीड़ से 'वोट चोर-गद्दी छोड़' के नारे भी लगे। इस दौरान प्रियंका गांधी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती नजर आईं।

-------------------------------------

राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, एक युवक ने कांग्रेस सांसद को किया Kiss

बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा आज (रविवार, 24 अगस्त) को आठवें दिन में प्रवेश कर चुकी है। यात्रा शनिवार की शाम को पूर्णिया पहुंची थी। यहां नेताओं ने रात्रि विश्राम किया। आज यात्रा पूर्णिया से शुरू होकर अररिया पहुंचेगी। वहीं आज की यह यात्रा बाइक से निकाली गई है।

बता दें, पूर्णिया में राहुल गांधी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली। यहां एक युवक अचानक उनके नजदीक पहुंचकर उन्हें किस कर दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने युवक की पिटाई की और SPG ने उसे तुरंत पकड़ लिया। यह घटना पूर्णिया सिटी और कसबा के बीच हुई।

-------------------------------------

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज (23 अगस्त) सातवां दिन है। इसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कटिहार के सिमरिया पहुंचे हैं। यहां राहुल गांधी मखाने की खेती को देखने के लिए घुटनों तक पैंट चढ़ाकर तालाब में उतर गए। साथ ही, किसानों से मखाने की खेती के बारे में जानकारी ली।

आने वाले दिनों में इस यात्रा में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे। इनमें प्रियंका गांधी 26-27 अगस्त को, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन 27 अगस्त को, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 29 अगस्त को और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 30 अगस्त को शामिल होंगे।

इसके अलावा, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी इस यात्रा का हिस्सा होंगे। कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने इसे मतदाता अधिकार यात्रा को एक ऐतिहासिक आंदोलन बताया, जो न केवल बिहार बल्कि पूरे भारत में लोगों को आकर्षित कर रही है।

-------------------------------------

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज (22 अगस्त) छठा दिन है। आज की इस यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी भी मौजूद है। इनका काफिला मुंगेर के जमालपुर और घोरघट से गुजरते हुए भागलपुर के सुल्तानगंज पहुंचा।

इस दौरान राहुल-तेजस्वी ने खानकाह रहमानी के मौलाना से मुलाकात की। वहीं घोरघट में लगी 12 फिट ऊंची अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किए बिना निकल जाने से स्थानीय लोग नाराज हो गए। स्थिति संभालने के लिए पूर्णिया सांसद ने शिलापट्ट का उद्घाटन किया, हालांकि स्थानीय लोगों में असंतोष बरकरार रहा। मुंगेर शहर में रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में युवा और कार्यकर्ता जुटे और गाड़ियों के पीछे दौड़ते दिखे। यात्रा मुस्लिम और यादव बाहुल इलाकों से होती हुई सुल्तानगंज और फिर अकबरनगर में विश्राम के बाद भागलपुर तक पहुंचेगी। यहां राहुल गांधी 52 किलोमीटर लंबी यात्रा करेंगे।

-------------------------------------

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गुरुवार (21 अगस्त) को शेखपुरा में एक हादसा हो गया। यहां झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) का जवान शंभू सिंह (40 साल) तेजस्वी यादव की गाड़ी के नीचे आ गया। शंभू, जो सुरक्षा घेरे में तैनात थे, खांड इलाके में काफिले के पास गिर गए और तेजस्वी की गाड़ी उनके दाहिने पैर से गुजर गई। इससे उनकी हड्डी तीन जगह से टूट गई। गंभीर हालत में उन्हें पटना रैफर किया गया है।

another bodyguard injured by tejashwi s vehicle in voter adhikar yatra  sheikhpura | तेजस्वी की गाड़ी से फिर लगी सुरक्षाकर्मी को टक्कर, टूटा पांव |  Times Now Navbharat

बता दें, दो दिन पहले नवादा में भी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी ने एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी थी। इससे बॉडीगार्ड महेश कुमार का पैर फ्रैक्चर हो गया था और ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। यह यात्रा का पांचवां दिन था, जो शेखपुरा के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से शुरू होकर लखीसराय पहुंची, जहां राहुल गांधी भी शामिल हुए।

-------------------------------------

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ एक अहम घोषणा की। इसमें उन्होंने कहा कि अगली लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को वोट दें। राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे।

वोटर अधिकार यात्रा मंगलवार, 19 अगस्त को तीसरे दिन नवादा पहुंची। यहां आयोजित सभा में दोनों नेताओं ने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) को निशाना बनाते हुए वोटर लिस्ट रिवीजन (एसआईआर) के मुद्दे पर जमकर हमला बोला।

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग गरीबों के वोट का अधिकार छीन रहे हैं। कई लोगों को मृत घोषित कर नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि उनकी सरकार अब बिहार नहीं संभाल पा रही है।

उसे उखाड़ फेंकना होगा। राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में नए तरीके से वोटों की चोरी हो रही है, जिसे वे रोकने का पूरा प्रयास करेंगे।

-------------------------------------

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 17 अगस्त से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की हैं। यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और इसके दौरान 20 जिलों में कुल 1300 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी।

राहुल गांधी के इस कदम को लोकतंत्र और चुनावों की निष्पक्षता की रक्षा की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। उनके साथ इस यात्रा में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के कई अन्य प्रमुख नेता भी शामिल होंगे।

वोटर अधिकार यात्रा का पूरा शेड्यूल

यह यात्रा 16 दिन में 20 जिलों से गुजरते हुए 1300 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। यात्रा की शुरुआत सासाराम से होगी और इसका समापन 1 सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में वोटर अधिकार रैली के साथ होगा। इस रैली में इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे।

20 जिलों में 16 दिन की यात्रा का पूरा शेड्यूल

बिहार के 20 जिलों में 16 दिनों तक चलने वाली राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का शेड्यूल इस प्रकार है-

दिनांकजगह
17 अगस्तसासाराम, डेहरी ऑन सोन, रोहतास
18 अगस्तकुदम्बरा, औरंगाबाद, देव, गुटारू
19 अगस्तपुनामा वनवीरगंज, गया से नवादा होते हुए बरबीघा
20 अगस्तब्रेक दिन
21 अगस्ततीन मोहानी दुर्गा मंदिर, शेखपुरा से सिकंदरदा, जमुई होकर मुंगेर
22 अगस्तचंदन बाग चौक, मुंगेर से सुल्तानगंज होकर भागलपुर
23 अगस्तबटाटी, कुरसेला से कोढा और कटिहार होकर पुर्निया
24 अगस्तखुस्कीबाग, पुर्णिया से चांदनी चौक, अररिया होकर नरपतगंज
25 अगस्तब्रेक दिन
26 अगस्तहरेठ चौक, सुपौल से फूलपरास, सकरी, मधुबनी होकर दरभंगा
27 अगस्तगंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा से मुजफ्फरपुर होकर सीतामढ़ी
28 अगस्तटीगा रोड, सीतामढ़ी से कोठारी होकर पश्चिमी चंपारण
29 अगस्तबेतिया, पश्चिमी चंपारण से गोपालगंज होकर सीवान
30 अगस्तछपरा, सारण से आरा, भोजपुर
31 अगस्तब्रेक दिन
01 सितंबरयात्रा समापन, पटना

यह यात्रा इन जिलों में कांग्रेस की सशक्त उपस्थिति का अहसास कराएगी और उन मुद्दों को उठाएगी जो जनता के मतदाता अधिकारों के हनन से जुड़ी हैं।

जानें क्या है वोटर अधिकार यात्रा का उद्देश्य

राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार एक व्यक्ति, एक वोट की रक्षा करना है। उन्होंने अपने ट्वीट में इस यात्रा को लोकतंत्र के लिए आवश्यक कदम बताया। राहुल गांधी ने इसे संविधान की रक्षा के लिए एक लड़ाई करार दिया और बिहारवासियों से इसमें भाग लेने की अपील की। यह यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसएआईआर) और कथित वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आयोजित की जा रही है।

वोटर अधिकार रैली से होगा यात्रा का समापन

इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाली वोटर अधिकार रैली के साथ होगा। इस रैली में इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता एकत्र होंगे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष को और अधिक मजबूत करेंगे। यह रैली बिहारवासियों के लिए एक अहम मौका होगा ताकि वे अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की दिशा में कदम उठा सकें।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

Vote Adhikar Yatra Live Update | बिहार न्यूज | बिहार न्यूज अपडेट

Voter Adhikar Yatra Live Update राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा वोटर अधिकार यात्रा बिहार न्यूज अपडेट तेजस्वी यादव भारतीय जनता पार्टी वोटर लिस्ट बिहार न्यूज कांग्रेस इंडिया गठबंधन राहुल गांधी
Advertisment