दिल्ली नगर निगम चुनाव, दोपहर 12 बजे तक महज 18 फीसदी वोटिंग, सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
दिल्ली नगर निगम चुनाव, दोपहर 12 बजे तक महज 18 फीसदी वोटिंग, सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान

BHOPAL. दिल्ली नगर नगम में 250 सीटों के लिए 13,638 पोलिंग स्टेशन पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया। चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजामों के बीच शाम 5:30 बजे तक मतदाता 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 3360 संवेदनशील मतदान बूथों की वीडियो रिकार्डिंग होगी। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, पोलिंग स्टेशन तक मतदाता 5:30 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे। इसके बाद किसी भी मतदाता को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा, लेकिन लाइन में लगे सभी मतदाताओं के वोट देने के बाद ही वोटिंग बंद होगी। एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि इस बार मतदाता मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन ले जा सकेंगे। हालांकि इस दौरान उन्हें मोबाइल का इस्तेमाल करने की सख्त मनाही होगी। फोन साइलेंट मोड पर रखना होगा।दिल्ली के एमसीडी चुनाव में वोटिंग की रफ्तार धीमी है। दोपहर के 12 बजे तक एमसीडी चुनाव में महज 18 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। 



7 दिसंबर को आएगा रिजल्ट



एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। दिल्ली के रहने वाले 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। दिल्ली नगर निगम दुनिया के सबसे बड़े निकायों में से एक है। दिल्ली नगर निगम में हाल ही में परिसीमन हुआ था, जिसके बाद ये पहला निकाय चुनाव होने जा रहा है। पूरी दिल्ली में 13,638 पोलिंग बूथ बनाए हैं। इस चुनाव में कुल 56 हजार ईवीएम का इस्तेमाल होगा।



दिल्ली में अब एक ही मेयर होगा



दिल्ली में अब तक 272 वार्ड थे और तीन नगर निगम - NDMC, SDMC और EDMC थे।  बीते मई महीने में तीनों निगमों का एकीकरण हो गया। इसके साथ ही वार्डों की संख्या 272 से कम होकर 250 कर दी गई है. MCD की स्थापना 1958 में हुई थी और दुनिया के सबसे बड़े निगमों में शामिल दिल्ली को साल 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान तीन भागों में बांट दिया गया था।



बीजेपी की सत्‍ता रहेगी कायम या AAP और कांग्रेस बिगाड़ेगी खेल



साल 2017 में हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई थी। इस चुनाव में बीजेपी ने 181 सीटों पर जीत हासिल की थी और दूसरे नंबर पर रही AAP को 48 सीट मिलीं। इसके साथ ही कांग्रेस को 30 सीट मिली थीं। इस बार भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट उतारे हैं। कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे रहे हैं. जेडीयू 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि एआईएमईआईएम ने 15 कैंडिडेट उतारे हैं। बसपा ने 174, इंडियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 4, एनसीपी ने 29 और सपा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 1-1 सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।  एमसीडी में वैसे भी 50 प्रतिशत या 125 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।  बीजेपी ने 113 पुरुष और 137 महिलाएं, कांग्रेस ने 113 पुरुष और 134 महिलाओं को टिकट दिया है. आप ने 110 पुरुष और 140 महिलाओं को दिल्ली एमसीडी के चुनाव में उतारा है. वहीं निर्दलीय तौर पर उतरे 382 उम्मीदवारों में 206 पुरुष और 176 महिला उम्मीदवार हैं।


दिल्ली नगर निगम MCD Election 2022 MCD Election MCD Election update MCD Election voting दिल्ली नगर निगम चुनाव दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 दिल्ली नगर निगम चुनाव अपडेट