49 वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ लेंगे यूयू ललित
आज जस्टिस उदय उमेश ललित देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे....वो दो महीने दो हफ्ते यानी कुल 75 दिन तक सुप्रीम कोर्ट की अगुआई करेंगे...जस्टिस यूयू ललित 9 नवंबर को रिटायर होंगे...इसके बाद देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ पद संभालेंगे...जस्टिस चंद्रचूड़ ठीक दो साल यानी 10 नवंबर 2025 तक इस पद पर रहेंगे...बता दें कि देश के मौजूदा चीफ जस्टिस एनवी रमना ने केंद्र सरकार को सिफारिशी चिट्ठी लिख कर अपने उत्तराधिकारी का नाम भेज दिया है...जस्टिस रमना ने परंपरा का पालन करते हुए सीनियर मोस्ट जज जस्टिस यूयू ललित का नाम अगले चीफ जस्टिस के लिए विधि और न्याय मंत्रालय को भेजा था...जस्टिस ललित कई हाई-प्रोफाइल केसेज़ से जुड़े रहे हैं....इसमें काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान का केस भी शामिल है...
त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे पर नड्डा
आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे...राज्य मंत्रिमंडल में हालिया बदलाव को देखते हुए उनका यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है....राज्य पार्टी उपाध्यक्ष रेबती त्रिपुरा ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आ रहें हैं...दौरे के दौरान नड्डा चुनावी राज्य में संगठनात्मक गतिविधियों पर पार्टी के पदाधिकारियों और कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे...आपको बता दें कि इससे पहले नड्डा ने कोविड महामारी के कारण दो बार राज्य का दौरा रद्द किया था।
सीएम हेमंत सोरेन की विस सदस्यता रद्द
झारखंड की राज्य सरकार पर संकट बढ़ता जा रहा है...शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई...इस फैसले के बाद अब हेमंत मुख्यमंत्री से आज कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं...हांलाकि इस्तीफे के बाद वे विधायकों के समर्थन पत्र राज्यपाल को देकर दोबारा सीएम पद की शपथ ले सकते हैं....सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में राज्यपाल ने उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा की थी...चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित करने के मामले में कोई फैसला अभी नहीं हुआ है....हालांकि राजभवन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है...चुनाव आयोग इसकी अधिसूचना जारी करेगा...ऐसे में माना जा रहा है कि...आज इसके जारी होने की संभावना है...
आज से एशिया कप का होगा आगाज
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान फिर आमने सामने होंगे...चार साल के लंबे अंतराल के बाद एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है...आज से क्रिकेट के इस महासंग्राम का आगाज होगा....पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा...फाइनल 11 सितंबर को होगा...अब तक कुल 14 बार इसका आयोजन हो चुका है...जिसमें सबसे ज्यादा 7 बार भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की है.. तो वहीं, श्रीलंका ने 5 बार ये ट्रॉफी जीती है...एशिया कप का आयोजन UAE में किया जा रहा है...लेकिन इसका होस्ट श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड करेगा...पहले श्रीलंका में ही इसका आयोजन होना था...लेकिन श्रीलंका के राजनीतिक और आर्थिक हालात खराब होने कारण इसे UAE में शिफ्ट कर दिया गया
ट्विन टावर में लगे विस्फोटक
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-93 स्थित अवैध ट्विन टावर को गिराने के लिए विस्फोटक लगाने का काम शुक्रवार को पूरा हो गया...दोनों टावरों में करीब 3,700 किलो विस्फोटक लगाया गया है...रविवार यानी 28 अगस्त को दोनों इमारतों को इन विस्फोटकों की मदद से ढहा दिया जाएगा....विस्फोट से पहले आसपास के मकानों खाली करने के निर्देश जारी किए है...