वानखेड़े की पत्नी की उद्धव को चिट्ठी:रोज इज्जत उतर रही, बाला साहब होते तो ये नहीं होता

author-image
एडिट
New Update
वानखेड़े की पत्नी की उद्धव को चिट्ठी:रोज इज्जत उतर रही, बाला साहब होते तो ये नहीं होता

ड्रग्स केस को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर हैं। अब समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी। इसमें उन्होंने कहा कि शिवसेना के राज में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आज बाला साहब ठाकरे होते तो ये उन्हें मंजूर नहीं होता।

उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिख जताया गुस्सा

क्रांति ने चिट्ठी में लिखा- माननीय उद्धव जी मैंने बचपन से ही मराठी के हक के लिए लड़ने वाली शिवसेना को देखा है। मैंने बाला साहब ठाकरे और छत्रपति शिवाजी से सीखा कि किसी पर अन्याय करो मत और खुद पर अन्याय सहो मत। उसी के चलते आज मैं मेरे निजी जीवन पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ मजबूती से खड़ी हूं और लड़ रही हूं।  

बाला साहेब होते तो ऐसा नहीं होता

उन्होंने आगे लिखा, सोशल मीडिया पर लोग हमारा मजाक बना रहे हैं। मैं एक कलाकार (Artist) हूं, राजनीति (Politics) मुझे नहीं समझ आती और मैं उसमें पड़ना भी नहीं चाहती।  हमारी कोई गलती ना होते हुए भी रोज सुबह हमारी इज्जत उतारी जाती है।  शिवसेना के राज में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है, मजाक हो रहा है। आज बाला साहब ठाकरे होते तो निश्चित ही ये नहीं होता। 

“मुझे विश्वास है कि आप न्याय करेंगे”

क्रांति ने लिखा, एक महिला और उसके परिवार इस तरह के निजी हमले बहुत ही निचले स्तर की राजनीति है। ये उनके विचारों से रोज हम तक पहुंच रही है। आज बाला साहब नहीं हैं, पर आप हैं, हम उनकी परछाई आपमें देखते हैं। आप हमारे नेता हैं और मुझे आप पर पूरा विश्वास है। आप कभी मुझ पर और मेरे परिवार पर अन्याय नहीं होने देंगे। मुझे इस बात का भी पूरा विश्वास है कि आप न्याय (Justice) करेंगे।

Balasaheb TO happened if not have it would being respect Everyday wifes Uddhav Lost Wankhedes letter The Sootr been there IS had