उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में एक प्राइवेट अस्पताल से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल अस्पताल में एक वार्डबॉय ने निर्वस्त्र कर एक महिला मरीज का इलाज किया। ये वीडियो वायरल होने के बाद प्राइवेट अस्पताल में हड़कंप मच गया है।
कौन सा है अस्पताल
शहर के प्राइवेट अस्पताल बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ( Basti Care Multispeciality Hospital ) का बड़ा कारनामा सामने आया है। इस अस्पताल के वार्डबॉय विक्की ने एक महिला मरीज को इलाज के नाम न सिर्फ उसे निर्वस्त्र किया, बल्कि उसका वीडियो भी वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में आरोपी वार्डबॉय महिला को नग्न ( naked ) करके उसकी ड्रेसिंग कर रहा है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद महिला की ड्रेसिंग करने वाले वार्ड बॉय ने बताया कि उसने ये हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर संजय कुमार के कहने पर महिला की मरहम पट्टी की थी। लेकिन काम करने के दौरान ही किसी ने इसका वीडियो बना लिया।
मामले के लिए जांच टीम गठित
वीडियो वायरल होने के बाद इस प्राइवेट अस्पताल में हड़कंप मच गया है। वीडियो सामने आने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे ही चल रही है।
इसी के साथ मामले में बस्ती के मुख्य चिकित्साधिकारी रामशंकर दुबे ने बताया 'इस पूरे मामले पर मैंने जांच टीम गठित कर दी है। हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह वायरल वीडियो पुराना है। लेकिन यह कार्य बेहद ही घृणित है। इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/Eag8jP5fkHhJ7TKJBwGw.jpg)