/sootr/media/media_files/2025/05/04/GTiCdA3EllU2AkcWmoJJ.jpg)
AI Generated Image Photograph: (the sootr)
बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के चेयरमैन और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) ने 3 मई को हुई वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के बारे में अपनी राय साझा करते हुए कहा कि, “AI कुछ भी कर सकता है, लेकिन वह अजीत जैन (Ajit Jain) के अनुभव की जगह कभी नहीं ले सकता।”
बफेट ने बर्कशायर के वाइस चेयरमैन अजीत जैन के बारे में कहा कि उनकी भूमिका कंपनी के बीमा ऑपरेशंस में अमूल्य रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें अगले 10 वर्षों में $100 अरब निवेश करने का मौका मिले और उन्हें AI या एक इंसानी लीडर के बीच चयन करना हो, तो वे हमेशा अजीत जैन को ही चुनेंगे।
AI के इस्तेमाल में सतर्कता बरतना जरूरी- अजीत जैन
अजीत जैन ने AI के बारे में संतुलित दृष्टिकोण अपनाया और इसके उपयोग में सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने माना कि AI भविष्य में एक गेम चेंजर साबित होगा, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि बर्कशायर ने अभी तक इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश नहीं किया है।
जैन ने बताया कि कंपनी ने AI में काफी कम निवेश किया है क्योंकि वे तब तक निवेश (Investment) नहीं करना चाहते जब तक उन्हें इसके जोखिम और अवसर की स्पष्ट समझ न हो जाए।
बर्कशायर का AI में सीमित निवेश
बर्कशायर हैथवे के लिए AI का इस्तेमाल अभी शुरुआती चरण में है। जैन ने कहा कि वे जब भी सही मौका देखेंगे, तब AI में बड़े कदम उठाने के लिए तैयार हैं। इस बीच, बर्कशायर का बीमा कारोबार (Insurance Operations) जो लाखों डॉलर की रकम जुटाता है, इसके निवेश के लिए फ्लोट का इस्तेमाल किया जाता है।
बफेट और जैन दोनों ने इस मामले में साझा किया कि मानव नेतृत्व और अनुभव को कभी भी कृत्रिम बुद्धिमत्ता से पूरी तरह से प्रतिस्थापित नहीं किया जा सकता है, और यही उनकी सफलता की कुंजी है।
ये भी पढ़ें...
रामबन में सेना का वाहन 700 फीट गहरी खाई में गिरा, तीन जवान शहीद
क्या होगा ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर? जानिए जुर्माना और सजा के नियम
खुलने वाला है बेतिया राज के 200 करोड़ के खजाने का राज: कहां रखे हैं बेशकीमती जेवरात