कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra) ने आज यानी 23 अक्टूबर को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया है। दरअसल इस सीट से पहले राहुल गांधी सांसद थे लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इस दौरान प्रियंका के साथ सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा सहित कई सीनियर नेता मौजूद रहे। नामांकन से पहले प्रियंका गांधी ने वायनाड में रोड शो किया, जिसमें इलाके के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आपकी समर्थन की मांग के लिए आई हूं : प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi ) ने वायनाड (Wayanad ) में नामांकन भरने से पहले जनसभा को संबोधित किया । उन्होंने कहा पिछले 35 साल से मैं अलग-अलग चुनावों के लिए प्रचार कर रही हूं। यह पहली बार है, जब मैं आपके समर्थन की मांग अपने लिए कर रही हूं। यह एक बहुत ही अलग एहसास है। मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge ) की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वायनाड से उम्मीदवार बनने का सौभाग्य दिया।
बीजेपी से नव्या हरिदास हैं प्रियंका के सामने
राहुल गांधी के केरल के वायनाड सीट से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई। अब वायनाड सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। कांग्रेस अपनी जीत को बरकरार रखना चाहती है। इसलिए उसने इस बार वायनाड सीट से प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है, जिसके लिए प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल कर अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत करेंगी। वहीं प्रियंका गांधी के सामने बीजेपी ने नव्या हरिदास को चुनावी मैदान पर उतारा है। इसके अलावा बीजेपी ने असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।
प्रियंका गांधी वायनाड से लड़ेंगी चुनाव
कांग्रेस ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha seat ) से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) की उम्मीदवारी का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने ये ऐलान निर्वाचन आयोग (Election Commission ) के वायनाड सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद किया है। पार्टी ने वायनाड के अलावा केरल की दो विधानसभा सीटों (assembly seats ) पर होने वाले उपचुनाव (by-election ) के लिए भी प्रत्याशियों का ऐलान किया है।
तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी और दो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने पलक्कड़ विधानसभा सीट (Palakkad Assembly ) से राहुल मामोकोताहिल (Rahul Mamkootathil) और चेलक्कारा से राम्या हरिदास (Ramya Haridas ) को चुनावी मैदान में उतारा है।
The Congress President, Shri Mallikarjun Kharge, has approved the proposal to nominate the following members as party candidates for the bye-elections to the Lok Sabha and Legislative Assembly from Kerala: pic.twitter.com/aWbQzrNq3i
— INC Sandesh (@INCSandesh) October 15, 2024
केरल में 13 नवंबर को होगी वोटिंग
दरअसल चुनाव आयोग ने मंगलवार यानी आज 15 अक्टूबर को दोपहर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद लोकसभा और विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का ऐलान करते हुए बताया कि केरल की तीन सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।
रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़े थे राहुल गांधी
लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections ) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने दो सीट केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली से चुनाव लड़ा था। उन्होंने दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने वायनाड लोकसभा (Wayanad Lok Sabha ) सीट छोड़ने की घोषणा कर दी थी और रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद बने रहने का फैसला किया था। तब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge ) की तरफ से ऐलान किया गया था कि राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी। वहीं, राहुल गांधी दूसरी बार वायनाड से बंपर वोटों से जीत हासिल की थी। 2019 में उन्होंने वायनाड से रिकॉर्ड 4.31 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी तो वहीं, इस बार राहुल गांधी 3 लाख 64 हजार 422 वोटों से जीते थे। इन्होंने सीपीआई नेता एनी राजा का हराया था। राहुल गांधी 2019 की तरह इस बार भी 2 सीटों रायबरेली और वायनाड से चुनाव मैदान में थे। राहुल गांधी को वायनाड सीट पर कुल 6 लाख 47 हजार 445 वोट मिले थे।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक