/sootr/media/media_files/2025/08/31/weather-update-india-floods-heavy-rain-2025-08-31-17-24-24.jpg)
Photograph: (The Sootr)
Weather Report: इस बार का मानसून भारत के लिए सबसे भयावह साबित हो रहा है। विभिन्न राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण लाखों लोग प्रभावित हो गए हैं। पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और मध्यप्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों में बाढ़ से तबाही मच गई है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है।
पंजाब में बाढ़ की स्थिति
पंजाब के आठ जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। रावी, ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी भर गया है। 1018 गांवों में बाढ़ आई है और 8 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 3 लोग लापता हैं। गुरदासपुर के घोनेवाले में धुस्सी बांध टूट जाने से पानी अजनाला शहर तक पहुंच गया। बाढ़ के कारण 80 गांवों में पानी भर चुका है। सरकार और प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें... रायसेन में झरना फूटा तो उज्जैन में पुलिया से कार बही, प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
मध्यप्रदेश में बारिश और बाढ़
मध्यप्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से हालत बिगड़ गए हैं। इंदौर में 3.1 इंच बारिश हुई और कई घरों में पानी घुसने के कारण लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो गए हैं। बैतूल में गूगल मैप का इस्तेमाल करते हुए कार सवार उफनती नदी में बह गए। वहीं, नर्मदापुरम के तवा डैम के गेट खोले गए हैं। प्रदेश में 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर, गुना, छिंदवाड़ा जैसे जिलों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है।
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मौसम की स्थिति
राजस्थान के 26 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें सिरोही, पाली और जालोर शामिल हैं। इस दौरान जयपुर में तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया। वहीं, छत्तीसगढ़ के बस्तर में 60mm बारिश हुई, जबकि सरगुजा में 2 अलग-अलग घटनाओं में नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें... MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें आज का मौसम
उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण 18 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। गंगा नदी के उफान पर होने से बलिया जिले में तेज कटान हो रहा है, जिससे कई मकान गंगा में समा गए हैं। फर्रुखाबाद में गंगा के किनारे गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मथुरा में भी यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर से फिर से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा के दौरान भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण अब तक 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 लोग लापता हैं। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में लैंडस्लाइड में 7 लोग मारे गए हैं। कश्मीर में घाटी की नदियों में बाढ़ के बाद स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें... मौसम पूर्वानुमान (31 अगस्त) : देश के ज्यादातर भागों में बारिश-उमस करेगी परेशान, MP में ठंडी हवा देगी सुकून
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧