शादियों का सीजन : इस साल 48 लाख जोड़े लेंगे सात फेरे, सर्विस सेक्टर को होगा फायदा

इस साल 48 लाख शादियों से रिटेल सेक्टर में 5.9 लाख करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है, जिससे प्रोडक्ट और सर्विस सेक्टर में बड़ी तेजी आएगी। अकेले दिल्ली में ही लगभग साढ़े चार लाख शादियों से करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए का व्यापार किया जाएगा। 

Advertisment
author-image
Dolly patil
एडिट
New Update
Wedding Season
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

12 नवंबर से शादियों का सीजन शुरू होने से भारत के रिटेल सेक्टर में बड़ी तेजी आने की उम्मीद है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( CAIT ) की स्टडी के अनुसार, इस सीजन में लगभग 48 लाख शादियां होंगी, जिससे करीब 5.9 लाख करोड़ रुपए का व्यापार होने का अनुमान है। पिछले साल 35 लाख शादियों से लगभग 4.25 लाख करोड़ का कारोबार हुआ था, जबकि इस बार यह आंकड़ा काफी अधिक होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक अकेले दिल्ली में ही लगभग साढ़े चार लाख शादियों से करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए का व्यापार किया जाएगा। 

शादी के 18 शुभ मुहूर्त 

सीएआईटी की स्टडी के अनुसार, इस बार विवाह के लिए 18 शुभ मुहूर्त हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में अधिक हैं। 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ विवाह की शुरुआत होगी और 16 दिसंबर तक वैवाहिक कार्यक्रम जारी रहेंगे। इसके बाद जनवरी 2025 से मकर संक्रांति के समय से मार्च तक फिर से शादियां शुरू हो जाएगी। 

इनको होगा फायदा

व्यावसायिक दृष्टिकोण से देखें तो शादियों के इस सीजन से न केवल प्रोडक्ट मार्केट बल्कि सर्विस सेक्टर को भी बड़ा फायदा होगा। कपड़े, गहने, इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना, मिठाई, और ड्राई फ्रूट्स जैसे उत्पादों की डिमांड में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा, शादी से जुड़ी सेवाओं जैसे इवेंट मैनेजमेंट, कैटरिंग, फोटोग्राफी, ट्रैवल, और हाउस रेंटल्स में भी बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।

Confederation of All India Traders

1 करोड़ रुपए तक होगा खर्च 

सीएआईटी का अनुमान है कि अलग-अलग शादियों में खर्च भी भिन्न होगा। लगभग 50 हजार शादियों में 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का खर्च अनुमानित है, जबकि छोटे स्तर की शादियों में औसतन 3 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक खर्च होंगे।  

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

विवाह मुहूर्त Confederation of All India Traders AI चैटबॉट कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स भारतीय शादियों के उत्पाद शादी में खर्च शादियों का बिजनेस भारतीय रिटेल सेक्टर