BHOPAL. सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इसके साथ ही आज से शादियों का सीजन शुरू हो गया है, जो कि जनवरी से अप्रैल तक चलेगा। इसके बाद जुलाई में शादियों के शुभ मुहूर्त रहेंगे। बता दें कि शुक्र अस्त होने के कारण इस साल मई और जून में विवाह नहीं हो सकेंगे। वहीं जुलाई से नवंबर के पहले सप्ताह तक देवशयन के कारण कोई शुभ मुहूर्त नहीं रहेगा। इसके बाद 12 नवंबर से 14 दिसंबर तक शादियों के सीजन का धूम रहेगा। बनारस, उज्जैन, पुरी, राजस्थान और गुजरात के पंडितों के मुताबिक 2024 में शादियों के लिए कुल 55 शुभ मुहूर्त होंगे।
अक्षय तृतीया और वसंत पंचमी पर नहीं होगी शादियां
बता दें कि वसंत पंचमी 14 फरवरी 2024 को है। इसे विवाह के लिए शुभ मुहूर्त माना जाता है, लेकिन इस बार वसंत पंचमी पर अश्विनी नक्षत्र रहेगा। ज्योतिषियों के अनुसार इस नक्षत्र में विवाह संभव नहीं है। इसलिए इस साल वसंत पंचमी पर विवाह का कोई मुहूर्त नहीं रहेगा। वहीं अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को पड़ेगी। इस दिन भी शादियों के लिए बहुत ही अबूझ मुहूर्त है। इस बार अक्षय तृतीया पर शुक्र अस्त होने के कारण विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं रहेगा। ऐसे में दो अबूझ मुहूर्त वाले दिन भी इस साल कोई शादियां नहीं होंगी।
शुक्र के अस्त होने के कारण कोई शुभ मुहूर्त नहीं
ज्योतिषियों के अनुसार 29 अप्रैल को शुक्र ग्रह सूर्य के करीब आ जाएगा और जो भी ग्रह सूर्य के करीब आता है उसे अस्त माना जाता है। शुक्र ग्रह 61 दिनों तक अस्त रहेगा। ज्योतिषशास्त्र का कहना है कि शुक्र अस्त होने के कारण विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं हैं। 28 जून को शुक्र उदय होने के बाद ही शादियां शुरू होंगी और शुभ मुहूर्त 15 जुलाई को देवशयन तक रहेंगे।