/sootr/media/media_files/9xvdLfNm03CtqVMQAS9T.jpg)
संदेशखाली में ED का बड़ा एक्शन
NEW DELHI. पश्चिम बंगाल (West Bengal) स्थित संदेशखाली (Sandeshkhal ) इलाके में आज सुबह से ही सनसनी फैली हुई है। वहां प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने भारी सुरक्षाा बलों के साथ तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) से निकाले गए नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh ) के ठिकानों और उनके करीबियों पर रेड ( raid) मारी है। शाहजहां शेख करोड़ों रुपये के राशन घोटाले (ration scam ) का आरोपी है। उस पर इलाके की महिलाओं के शारीरिक शोषण के भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दूसरी ओर सीबीआई ने ( CBI ) ने पूछताछ के लिए शाह के भाई आलमगीर को समन जारी किया है।
इसलिए की जा रही है छापेमारी
समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी है। यह छापेमारी शाहजहां शेख के संदेशखाली में उसके ईंट-भट्ठों के अलावा धमखाली में उसके ठिकानों पर करीबियों पर की जा रही है। ईडी की टीम के साथ भारी तादात में महिला टीम समेत सुरक्षा बल के जवान भी साथ है, ताकि किसी अनहोनी से निपटा जा सके। असल मे ईडी पश्चिम बंगाल में राशन वितरण में करीब 10 हजार करोड़ रुपये की जांच में जुटी थी। इसमें अन्य आरोपियों के साथ शाहजहां शेख का भी नाम आया था। जिसके बाद ईडी टीम ने 5 जनवरी को शेख के निवास पर छापेमारी की। आरोप है कि इस दौरान शेख ने फोन कर अपने समर्थकों को बुला लिया और ईडी टीम पर हमला कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद शहजहां शेख फरार हो गया था। बाद में हाई कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल व सीबीआई की कस्टडी चल रहा है।
शेख के करीबी भी टारगेट पर
सूत्र बताते हैं ईडी टीम ने आज सुबह चार स्थानों पर छापेमारी की है। इनमें शेख के ठिकानों के अलावा मछली कारोबारियों पर भी रेड शामिल है। इन सभी को आरोपी का करीबी माना जा रहा है। इन मामलों की जांच में अब सीबीआई को भी शामिल किया गया है। असल में कोर्ट के आदेश के बाद शाहजहां शेख की कस्टडी के अलावा ईडी पर हमले के केस को भी सीबीआई को ट्रांसफर किया गया है। इसी के तहत सीबीआई ने शाहजहां के भाई आलमगीर शेख को समन किया है, ताकि पूछताछ कर कुछ और पुख्ता जानकारी व सबूत हासिल किए जा सकें। आरोप है कि ईडी टीम पर हुए हमले में आलमगीर शेख भी शामिल था। इस हमले में ईडी के कई अधिकारी घायल हुए थे। हमले का मास्टरमाइंड शाहजहां को माना जा रहा है।
मोबाइल की कॉल डिटेल भी संदेह के घेरे में
इस जांच में सीबीआई को जानकारी मिली है कि जिस दिन ईडी टीम पर हमला हुआ था, उस दौरान शाहजहां शेख ने 30 मिनट के भीतर की 28 लोगों को अपने दो मोबाइल से कॉल की थी। माना जा रहा है कि यह बुलावा टीम पर हमला करने के लिए था। इन सभी लोगों की सीबीआई ने एक लिस्ट तैयार की है। संभव है कि आगामी दिनों में इन सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। इस लिस्ट में इलाके के कुछ ग्राम प्रधान व जिला स्तर के नेता शामिल हैं। वैसे राज्य सरकार ने शाहजहां शेख पर अभी तक महिलाओं से उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज नहीं किया है। संभव है कि सीबीआई की पूछताछ के बाद उसको इस आरोप के घेरे में भी लिया जा सकता है।