पश्चिम बंगाल में भी दोहराई गई मणिपुर जैसी दरिंदगी, पंचायत चुनाव में TMC कार्यकर्ताओं ने महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र करके घुमाया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल में भी दोहराई गई मणिपुर जैसी दरिंदगी, पंचायत चुनाव में TMC कार्यकर्ताओं ने महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र करके घुमाया

HOWRAH. मणिपुर में 2 महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी को अभी ज्यादा वक्त नहीं बीता है। वहीं अब पश्चिम बंगाल से भी मणिपुर जैसी एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक महिला के साथ हिंसक झड़प और नग्न घुमाने का कुकृत्य मामला सामने आया है। जहां पर एक ग्राम पंचायत की महिला प्रत्याशी ने सत्ता में काबिज टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।



कब की है घटना ?



ये घटना बीते 8 जुलाई को हुए बंगाल पंचायत चुनाव की बताई जा रही है। बंगाल ग्राम पंचायत की एक महिला प्रत्याशी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हिंसक मारपीट और निर्वस्त्र करके पूरे गांव में घुमाने का संगीन आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पांचला थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।



पीड़ित महिला ने दर्ज कराई शिकायत



पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि टीएमसी के लगभग 40-50 उपद्रवियों ने उसे मारा-पीटा और उस पर पर डंडे से हमला किया और उसे मतदान केंद्र से बाहर फेंक दिया। पुलिस की एफआईआर में टीएमसी प्रत्याशी हेमंत राय, अल्फी एसके, सुकमल पांजा, नूर आलम, रणबीर पांजा समेत कई लोगों के नाम हैं। पीड़िता ने आगे कहा कि उन उपद्रवियों ने मेरे कपड़े फाड़ने की कोशिश की और मुझे नग्न होने पर मजबूर किया। सबके सामने मेरे साथ छेड़छाड़ की गई और मुझे गलत तरीके से छुआ गया।



ममता बनर्जी पर अमित मालवीय ने साधा निशाना



वहीं इस घटना के सामने आने के बाद बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल बीजेपी के सह प्रभारी अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। अमित मालवीय ने ट्वीट में कहा कि क्या ममता बनर्जी को कोई शर्म है ? आपके राज्य सचिवालय से कुछ ही दूरी पर ये घटना घटित हुई है। अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि आप एक विफल मुख्यमंत्री हैं और आपको अपने बंगाल पर ध्यान देना चाहिए।


पश्चिम बंगाल में महिला के साथ मारपीट टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव महिला के साथ दरिंदगी woman assaulted in west bengal TMC workers stripped the female candidate cruelty with bengal panchayat woman