भारतीय रेलवे बोर्ड ने यात्रियों के लिए समय-समय पर त्योहारों और मेले के दौरान यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। इसी क्रम में सतगुरु बाबा नारायण शाहजी (Satguru Baba Narayan Shahji ) की बरसी के पावन अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा सात रेलगाड़ियों का जबलपुर मंडल के निवार-कटनी रेलखंड पर माधवनगर स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। यह ठहराव आगामी दिनांक 8 अक्टूबर 2024 से 11 अक्टूबर 2024 तक मेले के दौरान चार दिनों के लिए दिया जा रहा है।
इन ट्रेनों को माधवनगर स्टेशन पर मिला अस्थाई ठहराव
1. 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस
2. 11273/11274 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस
3. 22189/22190 जबलपुर-रीवा-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस
4. 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस
मुंबई गरीबरथ एक्सप्रेस एलएचबी कोच के साथ रवाना
रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जबलपुर से मुंबई के लिए जाने वाली वाली ट्रेन गरीबरथ एक्सप्रेस को एलएचबी कोच के साथ रवाना किया है। गाडी संख्या 12187/88 जबलपुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस ( Garibrath Express ) शनिवार 5 अक्टूबर 2024 को अपने परिवर्तित रैक एलएचबी से शुरुआत होकर रवाना हुई। इस ट्रेन में परिवर्तन के बाद 20 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनोमी कोच है। एलएचबी रैक की सुविधा मिलने से यात्रियों को अधिक अतिरिक्त बर्थ की सेवाएं मिलेगी। वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच का किराया गरीबरथ के फेयर स्ट्रक्चर के अनुसार ही लिया जा रहा है।
एलएचबी कोच कंपोजीशन
ट्रेन में 20 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच है। आपको बताते चले कि एलएचबी कोच पारंपरिक कोच की तुलना में काफी आरामदायक और अधिक सुरक्षित होते हैं। इनमें उच्च गति क्षमता होती है और वजन में हलके होते हैं। नए डिजायन में तैयार किये गए। यह कोच यात्रा का सुखद अनुभव भी कराते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक