WFI अध्यक्ष बृजभूषण ने कहा- 1 हजार बच्चों का हुआ यौन शोषण, मैं क्या शिलाजीत की रोटी खाता था? धरने पर बैठे पहलवान

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
WFI अध्यक्ष बृजभूषण ने कहा- 1 हजार बच्चों का हुआ यौन शोषण, मैं क्या शिलाजीत की रोटी खाता था? धरने पर बैठे पहलवान

NEW DELHI. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप वाला मामला इन दिनों गरमाता जा रहा है। उन पर लगे आरोपों पर बृजभूषण ने एक इंटरव्यू में कहा- पहले ये कह रहे थे कि मैंने 100 बच्चों का यौन शोषण किया। फिर कहने लगे 1000 बच्चों का हुआ। मैं क्या शिलाजीत की रोटी खाता था? उन्होंने आगे कहा- ये लोग जंतर-मंतर पर चले जाएं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। वहीं, दूसरी ओर जंतर-मंतर पर बैठे पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे हैं। पहलवानों का कहना है- बृजभूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है और अब उसकी गिरफ्तारी हो। पहलवानों के इस धरना प्रदर्शन को अब राजनीतिक समर्थन भी मिल रहा है।



बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज हुई



1 मई को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे विरोध में शामिल होंगे। सिद्धू ने विरोध को 'सत्याग्रह' करार देते हुए एक ट्वीट में कहा- वो दोपहर में जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ शामिल होंगे। ज्ञात हो कि बृजभूषण के खिलाफ 2 FIR दर्ज हुई हैं। इनमें एक नाबालिग पहलवान के आरोप से संबंधित है और पोस्को अधिनियम के तहत दर्ज की गई है, वहीं दूसरी FIR यौन उत्पीड़न से संबंधित है।



ये है मामला



WIF अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ 1 नाबालिग समेत कुल 7 खिलाड़ियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने अध्यक्ष के खिलाफ 2 FIR भी दर्ज कर ली है। पुलिस जल्द ही पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी। बृजभूषण आरोप है कि केवल देश में नहीं, बल्कि विदेशों में भी अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स के दौरान महिला पहलवानों का यौन शोषण किया। सूत्रों के मुताबिक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए गठित निगरानी समिति किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है, वहीं समिति की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है।



ये भी पढ़ें...



श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला, मथुरा जिला जज को नए सिरे से सुनवाई के आदेश



इन धाराओं पर दर्ज हुआ केस



पहलवानों के वकील नरेंद्र हुड्डा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 354, 354(ए), 354(डी) और 34 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। अन्य FIR की कॉपी हमें उपलब्ध नहीं कराई गई, क्योंकि यह सिर्फ पीड़ित परिवार को दी जाएगी। सभी शिकायतकर्ता पहलवान हरियाणा के है। इसके साथ ही जांच कमेटी ने WFI को कहा है कि सेलेक्सन पॉलिसी में सुधार की जरुरत है। गाइडलाइन को सख्ती से लागू करने की भी बात कही गई है। ताकि कोई भी महिला पहलवान शारीरिक या यौन शौषण की शिकायत करें तो उसकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो सके।


New Delhi News नई दिल्ली न्यूज Brij Bhushan Sharan Singh बृजभूषण शरण सिंह WFI President डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष India WFI chief Brij Bhushan sexual assault case इंडिया डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण यौन शोषण मामला