WFI अध्यक्ष बृजभूषण यौन शोषण मामला, दंगल फेम महावीर फोगाट ने कहा- आमिर खान ट्वीट करेंगे तो हमें खुशी होगी

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
WFI अध्यक्ष बृजभूषण यौन शोषण मामला, दंगल फेम महावीर फोगाट ने कहा- आमिर खान ट्वीट करेंगे तो हमें खुशी होगी

NEW DELHI. देश की राजधानी नई दिल्ली में भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रही धरना प्रदर्शन में अब एक्ट्रर आमिर खान के समर्थन की चर्चाएं तेज हो गई है। अब इस पूरे मामले को लेकर पूर्व पहलवान और फोगाट बहनों के पिता महावीर फोगाट ने भी बयान जारी कर अपनी बात रखी है। दरअसल, महावीर फोगाट ने आमिर खान के सपोर्ट को लेकर मीडिया से सवाल किया था। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- उन्हें अभिनेताओं से ज्यादा उम्मीद नहीं करते हैं। लेकिन अगर आमिर खान समर्थन में ट्वीट करेंगे तो हमें अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा विरोध से पहलवानों को किसी भी तरह से मदद नहीं मिल रही है। धरना पहलवानों को अभ्यास से दूर रख रहा है। वे बेहतर ट्रेनिंग ले सकते थे और बेहतर खा सकते थे, लेकिन अभी बृजभूषण के खिलाफ एक्शन होना ज्यादा जरूरी है।



विनेश फोगाट ने मामला दबाने का लगाया आरोप



विनेश फोगाट ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर कोई कार्रवाई नहीं करने और कमेटी बनाकर मामले को दबाने को लेकर भी निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार (2 मई) को कहा- ऐसे व्यक्ति के खिलाफ खड़ा होना बहुत मुश्किल है जो इतने लंबे समय से अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहा है। उन्होंने खुलासा किया कि पहली बार जंतर मंतर पर विरोध शुरू करने से पहले पहलवानों ने एक अधिकारी से मुलाकात की थी, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जंतर मंतर पर बैठने से तीन-चार महीने पहले, हम एक अधिकारी से मिले थे। हमने उन्हें सब कुछ बताया था कि कैसे महिला एथलीटों का यौन उत्पीड़न और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। हालांकि इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद हम धरने पर बैठ गए।



करो या मरो कि है स्थिति



महावीर फोगाट ने कहा- यह करो या मरो की स्थिति है। न्याय मिलने तक हम धरने पर बैठेंगे। हम इस लड़ाई में एकजुट हैं। बबिता फोगाट भी इस लड़ाई का हिस्सा हैं। जनवरी में भी धरना हुआ था। हम स्थिति के बारे में खेल मंत्री, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सूचित करना चाहते थे। आरोपों की जांच के लिए एक समिति का गठन भी किया गया था, लेकिन न्याय नहीं मिला। कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।



ये भी पढ़ें...



अब बिहार के एक और मंत्री चंद्रशेखर का धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना, बोले- नफरत फैलाने आए हो तो आडवाणी भी जेल गए थे और लोग भी जाएंगे



इसलिए अब तक थे महावीर चुप



महावीर ने आगे कहा कि 'इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं है। यह आरोप कि मेरा परिवार सत्ता हड़पने की कोशिश कर रहा है, यह सब झूठ है। हमारा परिवार साथ है। हम डब्ल्यूएफआई में कोई पद नहीं लेंगे। हम 2014 में कुछ आरोपों के बारे में जानते थे, लेकिन तब कुछ नहीं कहना चाहते थे, क्योंकि मेरी तीन बेटियां राष्ट्रमंडल खेलों में खेल रही थीं। अगर हम तब बोलते तो उन्हें अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाती है।



हम बृजभूषण के खिलाफ हैं



महावीर फोगाट ने कहा कि पीटी उषा और मैरी कॉम महिला खिलाड़ी होने के नाते बेहतर जानती हैं। बीजेपी कहती है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लेकिन यह बीजेपी के बारे में नहीं है। क्या मैं अपने बच्चों के साथ नहीं खड़ा रहूंगा? हमें बहुत समर्थन मिल रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो हम दिल्ली का घेराव करेंगे। हम सरकार के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हैं।



ये है मामला



भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसमें एक नाबालिक भी शामिल है। इसको लेकर दिल्ली में इन दिनों सभी पहलवानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। पहलवानों के लगाए जा रहे आरोपों पर बृजभूषण ने कहा इस धरने को राजनीति से प्रेरित बताया हैं। बता दें, बृजभूषण के खिलाफ 2 FIR दर्ज हुई हैं। इनमें एक नाबालिग पहलवान के आरोप से संबंधित है और पोस्को अधिनियम के तहत दर्ज की गई है। वहीं दूसरी FIR यौन उत्पीड़न से संबंधित है।

 


बृजभूषण पर एफआईआर डब्ल्यूएफआई wrestlers protest बृजभूषण शरण सिंह यौन शोषण मामला डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पहलवानों का प्रदर्शन FIR on Brijbhushan WFI Brijbhushan Sharan Singh sexual assault case WFI President