डंकी रूट सुनने में जितना आसान,असल में उतना खतरनाक, हर साल जान जोखिम में डालकर 8 लाख से ज्यादा भारतीय क्यों जाते हैं वहां ?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
डंकी रूट सुनने में जितना आसान,असल में उतना खतरनाक, हर साल जान जोखिम में डालकर 8 लाख से ज्यादा भारतीय क्यों जाते हैं वहां ?

BHOPAL. भारत में अच्‍छी नौकरी के अवसरों की कमी के रहते और अपने 'अम‍ेरिका ड्रीम' को पूरा करने के लिए लोग अलग-अलग तरीकों से अमेरिका में जाने पर आमादा हो जाते हैं। लेकिन हर कोई कानूनी रूप से विदेश नहीं जा सकता है, इसलिए वे अवैध रूप से वहां जाने के तरीकों की तलाश करते हैं। भारत के कई ऐसे परिवार है, जो अमेरिका जाना चाहते है और उन्होंने अवैध तरीके से जाने की कोशिश भी की थी। लेकिन वह अम‍ेरिका बसने का सपना पाले बर्फ में हमेशा के लिए जम गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत से हर साल 8 लाख से ज्यादा लोग अवैध रास्तों से अमेरिका पहुंच जाते हैं। इन्हीं रास्तों या तरीकों को 'डंकी रूट' कहा जाता है।

डंकी रूट सुनने में जितना आसान लगता है, असल में वह उतना ही खतरनाक है। इस रूट पर चलने वाला कभी अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच पाएगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं होती।

फिल्म डंकी से चर्चा में आया 'डंकी रूट'

शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वहीं 'डंकी' कॉमेडी और इमोशन से भरी हुई है। डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में चार दोस्तों की कहानी दिखाई है, जो अपने सपने पूरे करने के लिए गलत तरीके से विदेश जाते हैं। शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी रूट' के जरिए विदेश यात्रा करने वालों पर बनाई गई है। फिल्म में इस सीन के दौरान शाहरुख अपने दोस्तों से कहते हैं, 'डंकी मार के जाएंगे'। फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नु, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर नजर आ रहे है। खान की इसी फिल्म की वजह से डंकी रूट सुर्खियों में है।

क्या होता है ये 'डंकी रूट' ?

डंकी रूट वो होता है, जिसमें कोई व्यक्ति गैर कानूनी तरीके से एक देश से दूसरे देश की यात्रा करता है। डंकी एक गैरकानूनी यात्रा है, जो बहुत से लोग अपने देश से बाहर दूसरे देश की सीमाओं को पार करने के लिए करते हैं इसे डंकी ट्रैवल कहा जाता है। डंकी रूट एक ऐसा खतरनाक रूट है, जिसमें ये गारंटी नहीं रहती है कि जो व्यक्ति इस रूट पर चलने वाला है वो अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच पाएगा या नहीं, या फिर वो वापस घर आ भी वापस आ पाएगा की नहीं।

डंकी का मतलब

डंकी शब्द donkey (गधे) का एक क्षेत्रीय उच्चारण है। डंकी एक पंजाबी मुहावरे से बना है जिसका मतलब होता है - एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना। यानी जब लोगों को अलग अलग देशों में रुकते-रुकाते हुए अवैध तरीके से बाहरी मुल्कों में भेजा जाता है तो उसे डंकी रूट कहते हैं। यह अमेरिका, ब्रिटेन या यूरोप जैसे देशों तक पहुंचने के लिए कई लाख भारतीयों द्वारा अपनाया जाने वाला एक खतरनाक इमिग्रेशन रूट है।

कहां से शुरू होता है डंकी रूट

डंकी रूट में पहला कदम इक्वाडोर, बोलीविया, गुयाना, ब्राजील और वेनेजुएला जैसे लैटिन अमेरिकी देशों तक पहुंचना है। कोलंबिया इक्वेडोर दिल्ली से करीब 14 हजार किमी दूर लैटिन अमेरिकी देश इक्वेडोर जाया जाता है। इसके लिए फ्लाइट ली जाती है।

united states of america us canada border news indian on us canada border us canada border Dunki Route from movie Dunki in discussion What is Dunki Route TheSootra Explainer indian American Dream फिल्म डंकी से डंकी रूट चर्चा में Dunki Route क्या है डंकी रूट डंकी रूट द सूत्र एक्सप्लेनर भारतीयों का अमेरिकन ड्रीम