NEW DELHI. पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक अलग हो गए। शोएब ने तीसरी शादी कर ली। सानिया के पिता इमरान के बयान के बाद ये साफ हो गया कि तलाक शोएब ने नहीं सानिया ने दिया है। ये तलाक नहीं खुला हुआ है। हम आपको बता रहे हैं कि तलाक और खुला में अंतर क्या है।
क्या होता है 'खुला' ?
खुला तलाक का ही दूसरा रूप है। इसमें पत्नी पति को तलाक देती है। जब पत्नी तलाक की पहल करती है तो उसे खुला कहते हैं। खुला मुस्लिम महिला को पति से अलग होने का अधिकार देता है। इसमें पत्नी को पति से वित्तीय समझौता करना पड़ता है। मेहर लौटाना पड़ता है। तलाक के बाद बच्चों को शिक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान करने की जिम्मेदारी पति की ही होती है। कुरान और हदीस में भी खुला का जिक्र है।
पति देता है तलाक
तलाक पति अपनी पत्नी को देता है। तलाक की पहल पति करता है। इस्लाम में तलाक होने पर निकाह की शर्तों को मानने वाले दंपति अलग हो जाते हैं। सानिया से शादी करने के लिए शोएब ने आयशा को तलाक दिया था।
2010 में हुई थी सानिया-शोएब की शादी
सानिया और शोएब पहली बार 2004-2005 में भारत में ही मिले। तब दोनों की ज्यादा बातचीत नहीं हुई। 2009-2010 में ऑस्ट्रेलिया में दोनों फिर मिले। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। वहीं सानिया टूर्नामेंट खेलने पहुंची थीं। जान-पहचान दोस्ती में बदली और फिर मुलाकातों का दौर शुरू हुआ। मुलाकात के करीब 5 महीने बाद 12 अप्रैल 2010 को सानिया-शोएब ने शादी कर ली। शादी के 8 साल बाद 2018 में सानिया ने बेटे इजहान को जन्म दिया था।