BHOPAL. वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है। हम लोग अक्सर देखते है कि जब भी हम किसी को फोटो या फिर वीडियो भेजते हैं, तो उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है। हम फोटो की सही क्वालिटी नहीं भेज पाते है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब यूजर्स अपनी फैमिली, रिश्तेदारों और दोस्तों को क्वालिटी फोटो भेज सकेंगे। यूजर्स अब HD फोटोज भेज सकेंगे। ये नया फीचर कैसे काम करेगा, आइए आपको बताते है....
अब यूजर्स HD फोटोज शेयर कर सकेंगे
ऑफिशियल से लेकर पर्सनल ग्रप्स में हम किसी को भी फोटो-वीडियो या बड़ी फाइल्स भेजते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बड़ी MB की फोटोज-वीडियो हम नहीं भेज पाते हैं। आपने शायद देखा होगा कि जब आप वॉट्सऐप पर किसी को फोटो भेजते हैं, तो वह हमेशा उसी क्वालिटी में नहीं दिखाई देती है जैसी की भेजते वक्त दिखाई देती है। जब हम अपने फोन के कैमरे से कोई फोटो खींचकर भेजते हैं तो उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है। लेकिन वॉट्सऐप ने अब इसका भी सल्यूसन निकाल लिया है। अब वॉट्सऐप पर फोटो शेयर का अंदाज iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बदलने वाला है। अब यूजर्स HD फोटोज शेयर कर सकते हैं। इस फीचर से आप फोटो को उसकी ऑरिजनल क्वालिटी में भेज सकते हैं।
![publive-image publive-image]()
ये खबर भी पढ़िए....
बेहतर क्वालिटी सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा
यूजर्स को इसमें एक ऐसा ऑप्शन मिलेगा, जिससे की वो अच्छी क्वालिटी की फोटोज सेंड कर सकेंगे। WABetainfo ने HD Photos फीचर के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर किए है। इसमें यूजर्स को फोटो सेंड करते समय बेहतर क्वालिटी सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिल रहा है।
- फोटो सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर क्रोप आइकन के पास HD सेटिंग का बटन मिलेगा।
इस पर क्लिक करते ही दो ऑप्शन Standard Quality और HD Quality नजर आएंगे।
स्टेंडर्ड क्वालिटी में फोटो का पिक्सल रेजोलूशन 1600*1052 और HD Quality 4096*2692।
अगर आप HD फोटो भेजना चाहते हैं, तो HD Quality ऑप्शन को सेलेक्ट करके Done पर क्लिक कर दें।
इसके बाद फोटो पर HD का लोगो लगाकर आ जाएगा।