WhatsApp Instagram servers down : वाट्सअप इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन

सोशल नेटवर्किंग साइट वाट्सअप और इंस्टाग्राम का नेटवर्क बुधवार देर रात 12 बजे के आसपास बंद हो गया। बताया गया है कि सर्वर डाउन होने की वजह से ऐसा हुआ है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
WhatsApp Instagram servers down  वाट्सअप ,  इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन , यूजर हुए परेशान

whatsapp instagram server down

भोपाल. सोशल नेटवर्किंग साइट वाट्सअप और इंस्टाग्राम ( WhatsApp, Instagram )का नेटवर्क बुधवार देर रात 12 बजे के आसपास बंद हो गया। बताया गया है कि सर्वर डाउन होने की वजह से ऐसा हुआ है। वाट्सअप और इंस्टाग्राम के यूजर सर्वर डाउन होने की वजह से परेशान होते रहे। करीब 20 मिनट बाद दोनों ही प्लेटफार्म का सर्वर चालू हुआ। हालांकि, इस दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर यूजर ने चुटकी लेने वाले मीम्स शेयर करना शुरू कर दिए थे।

दूसरी बार हुआ ऐसा

वाट्सअप और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा है। मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग हैं। पिछले महीने ही मेटा की सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ ही वाट्सअप का सर्वर डाउन हो गया था। करीब आधा घंटे तक तीनों ही नेटवर्किंग साइट के करोड़ों यूजर परेशान हुए थे। मेटा के तीनों सोशल प्लेटफॉर्म का पूरे विश्व में एक साथ नेटवर्क डाउन हुआ था। 

देखें मीम्स

 

 

 

 वाट्सअप इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन | whatsapp instagram server down

इंस्टाग्राम whatsapp वाट्सअप इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन वाट्सअप Instagram whatsapp instagram server down