New Update
/sootr/media/media_files/VCyNmgQlQJaMdqJjJRyj.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले WhatsApp पर एक नया फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर यूजर्स को उनके स्टेटस (status) में दोस्तों और कॉन्टैक्ट्स को मेंशन (mention) करने की सुविधा देगा। यह काफी हद तक Instagram Stories के फीचर जैसा है, जिसमें यूजर्स किसी को भी उनकी स्टोरी पर टैग कर सकते हैं। इसके साथ ही अब WhatsApp यूजर्स भी अपने स्टेटस में किसी कॉन्टैक्ट को मेंशन करके नोटिफिकेशन भेज सकेंगे।
WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.24.20.3 में यह फीचर टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। बता दें कि WABetaInfo वॉट्सऐप को मिलने वाले फीचर्स और अपडेट्स को मॉनीटर करने वाली ब्लॉग साइट है।
इस फीचर का उपयोग करते समय, जब आप स्टेटस अपडेट करेंगे, तो आपको कैप्शन बार (caption bar) में एक नया "Mention" ऑप्शन (mention option) दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट (contact list) में मौजूद किसी व्यक्ति को मेंशन कर सकेंगे।
जब कोई यूजर स्टेटस में मेंशन किया जाता है, तो उसे एक नोटिफिकेशन (notification) मिलेगा, जो उन्हें यह बताएगा कि उन्हें स्टेटस में टैग किया गया है। स्टेटस पर वह व्यक्ति का नाम भी दिखाई देगा जिसे मेंशन किया गया है, और यह ठीक उसी तरह होगा जैसे Instagram में होता है।
यह नया फीचर फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए बीटा वर्जन (beta version) में उपलब्ध है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद, इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। WhatsApp पर यह फीचर इंस्टाग्राम जैसी स्टोरीज और स्टेटस के अनुभव को और भी इंटरेक्टिव बना रहा है।
इसके साथ ही WhatsApp पर जल्द ही Meta AI चैटबॉट का वॉइस सपोर्ट (voice support) भी जोड़ा जाएगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) आधारित चैटबॉट से इंसानों की तरह बोलकर बातचीत कर सकेंगे। Meta AI की आवाज भी कस्टमाइज करने का विकल्प मिलेगा, जिससे यूजर्स अपनी पसंदीदा आवाज चुन सकेंगे।