/sootr/media/media_files/2025/09/26/aman-vaishnav-16-2025-09-26-18-19-12.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/09/26/aman-vaishnav-9-2025-09-26-17-27-04.jpg)
व्हाट्सएप का नया फीचर
व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है।व्हाट्सएप में एक ऐसा नया फीचर आया है जिससे हम हमारे स्टेटस को सुरक्षित रख सकेंगे।
/sootr/media/media_files/2025/09/26/aman-vaishnav-10-2025-09-26-17-39-03.jpg)
अब हमारी मर्जी चलेगी
यह नया Whatsapp Status फीचर हमें रीशेयरिंग की पूरी पावर देता है। अब सिर्फ हमही डिसाइड कर सकते हैं कि हमारा स्टेटस कौन आगे शेयर करेगा।
/sootr/media/media_files/2025/09/26/aman-vaishnav-11-2025-09-26-17-45-24.jpg)
Sharing का ऑप्शन
स्टेटस लगाते समय अब हमें एक नया 'Allow Sharing' बटन दिखेगा। यह टॉगल हमारी मर्जी पर है—हम इसे ऑन करके ही दूसरों को अपना स्टेटस रीशेयर करने की अनुमति दे सकते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/26/aman-vaishnav-12-2025-09-26-17-47-35.jpg)
चुनें किसे देना है राइट
यह नया फीचर हमें पूरी आजादी देता है कि हम अपने कॉन्टैक्ट्स में से उन चुनिंदा लोगों को चुन सकें, (privacy feature) जिन्हें हम अपना स्टेटस रीशेयर करने की अनुमति देना चाहते हैं
/sootr/media/media_files/2025/09/26/aman-vaishnav-13-2025-09-26-17-51-11.jpg)
डिफॉल्ट सेटिंग रहेगी बंद
यह नया फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद (ऑफ) रहेगा (whatsapp data privacy ) जिसे हमें मैन्युअल रूप से चालू करना होगा।
/sootr/media/media_files/2025/09/26/aman-vaishnav-14-2025-09-26-17-55-35.jpg)
हमारी पहचान रहेगी गुप्त
जब कोई हमारा स्टेटस रीशेयर करेगा, तब भी जिसने असली स्टेटस डाला था (यानी आपकी) निजी जानकारी जैसे नाम या फोन नंबर किसी को दिखाई नहीं देगा।
/sootr/media/media_files/2025/09/26/aman-vaishnav-15-2025-09-26-17-58-59.jpg)
रीशेयर होने पर तुरंत पता चलेगा
अगर कोई भी हमारा स्टेटस आगे शेयर (रीशेयर) करता है, तो ओरिजिनल स्टेटस लगाने वाले (यानी आपको) को तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा।