कब मिलेगा निवेशकों को पैसा, 80,000 करोड़ रुपए का दावा, केवल 5,000 करोड़ रुपए मिले और बाकी कहां गए?

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
कब मिलेगा निवेशकों को पैसा, 80,000 करोड़ रुपए का दावा, केवल 5,000 करोड़ रुपए मिले और बाकी कहां गए?

BHOPAL. अब निवेशक सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से 19,999 रुपए तक का दावा कर सकते हैं। अब तक सहारा निवेशकों ने करीब 80,000 करोड़ रुपए का दावा किया है। सेबी में रखे गए 25,000 करोड़ रुपए और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार प्राप्त 5,000 करोड़ रुपए निवेशकों को जारी किए जा रहे हैं। अब सरकार 20,000 करोड़ रुपएऔर देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करने जा रही है, लेकिन बाकी 55,000 करोड़ रुपए कहां गए?

22 राज्यों में मौजूद सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी

बता दें कि सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी 22 राज्यों में मौजूद है। इसके माध्यम से 40 लाख निवेशकों से 47,245 करोड़ रुपए जमा कराए गए। जानकारी के मुताबिक सहारा समूह प्रबंधन ने सहकारी क्षेत्र की इस बड़ी रकम का 28,170 करोड़ रुपए महाराष्ट्र स्थित अपनी एम्बी वैली में निवेश किया। इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की स्थापना 2012 में हुई थी। इसने 15 राज्यों में अपना परिचालन फैलाया, जहां 1.8 करोड़ निवेशकों से 12,958 करोड़ रुपए जुटाए गए। वहीं कंपनी ने एंबी वैली में भी 10,255 करोड़ रुपए का निवेश किया था

मल्टी पर्पस सोसाइटी लिमिटेड की स्थापना 2014 में

वर्ष 2014 में तीसरी कंपनी सहारन यूनिवर्सल मल्टी पर्पस सोसाइटी लिमिटेड की स्थापना हुई थी। इसका विस्तार 17 राज्यों तक हुआ। इस सोसायटी में 3.71 करोड़ लोगों ने 18,000 करोड़ रुपए जमा किये थे। सोसायटी ने फिर उसी एंबी वैली में 17,945 करोड़ रुपए का निवेश किया।

मल्टीपर्पस कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड का विस्तार 14 राज्यों

सहारा समूह ने उसी वर्ष एक और सोसायटी, स्टार मल्टीपर्पस कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की स्थापना की और इसका विस्तार 14 राज्यों में किया। इस सोसायटी में 37 लाख निवेशकों ने 8,470 करोड़ रुपए जमा किये थे। इसमें से 6,273 करोड़ रुपए दोबारा एम्बी वैली में निवेश किए गए। इस प्रकार, सहारा समूह ने 9.88 मिलियन निवेशकों से जुटाए गए 86,673 करोड़ रुपए में से एंबी वैली में 62,643 करोड़ रुपए का निवेश किया।

सबका पैसा मिलेगा वापस

बता दें कि सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने राज्यसभा में कहा कि सरकार सहारा समूह से अधिक पैसा पाने के लिए फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। उनका कहना है कि अब तक 30 लाख निवेशकों ने 80,000 करोड़ रुपए की वसूली के लिए पोर्टल पर पंजीकरण किया है। हमने निवेशकों को 45 दिन में पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमारे पास 5,000 करोड़ हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि (पोर्टल पर) प्रक्रिया से गुजरने वाले सभी निवेशकों को उनका पैसा वापस मिल जाएगा।

Sahara refund status when will investors get money Sahara Credit Cooperative Society how many lakh investors deposited money सहारा रिफंड स्टेटस कब मिलेगा निवेशकों को पैसा सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी कितने लाख निवेशकों ने जमा किए रूपए