New Update
BHOPAL. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बेंक पर पाबंदी का ऐलान किया है। आरबीआई के अनुसार, पेटीएम की कई सेवाएं 29 फरवरी के बाद बंद हो जाएंगी। आरबीआई का कहना है कि पेटीएम के नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिए ये फैसला लिया गया है। बता दें कि आरबीआई के इस फैसले के बाद से पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट आई। गुरुवार को ट्रेडिंग शुरु होने से पहले ही पेटीएम के शेयर 20 फीसदी तक गिर गए।
1 मार्च से ये बदलेगी
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवा रोक दी जाएगी
- फास्टैग अकाउंट के बैलेंस का इस्तेमाल कर सकेंगे
- फास्टैग अकाउंट में और पैसे नहीं डाल सकेंगे
- एक्सटर्नल बैंक से जुड़े वॉलेट, यूपीआई काम करेंगे
- पेटीएम ऐप काम करता रहेगा
क्या दुकानदार पेटीएम के जरिए पेमेंट स्वीकार करेंगे
- जो दुकानदार अपने पेटीएम पेमेंट्स बेंक अकाउंट में पैसा रिसीव करते हैं, वे पेमेंट रिसीव नहीं कर पाएंगे।
- इसकी वजह ये है कि उनके अकाउंट्स में क्रेडिट की अनुमति नहीं है, लेकिन कई व्यापारियों या कंपनियों के पास दूसरी कंपनियों के क्यूआर स्टिकर्स हैं, जिनसे डिजिटल पेमेंट्स स्वीकार कर सकते हैं।
आपके वॉलेट और यूपीआई का क्या होगा?
- 29 फरवरी तक पेटीएम की सभी सर्विस सामान्य रूप से ही काम करेंगी
- इसके बाद पेटीएम वॉलेट और यूपीआई सेवा का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए कुछ बदलाव होंगे।
- अगर आपके वॉलेट में पहले से पैसे हैं तो आप उसे दूसरी जगह ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन वॉलेट में कोई भी राशि डिपॉजिट नहीं की जा सकती
- अगर आपने पेटीएम अकाउंट को किसी थर्ड पार्टी बेंक से जोड़ रखा है, तो आपका पेटीएम काम करता रहेगा और यूपीआई पेमेंट का भी इस्तेमाल करते रहेंगे।