दलित नेता पर खेला विपक्ष ने दांव, जानिए कौन हैं के. सुरेश और उनका राजनैतिक सफर

स्पीकर पद के लिए आम तौर पर पक्ष और विपक्ष में सहमति बन जाती है लेकिन इस बार सहमति नहीं पाई है। इसकी वजह से पहली बार लोकसभा का स्पीकर तय करने के लिए भी चुनाव किया जाएगा।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
एडिट
New Update
who is k. suresh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Lok Sabha Speaker Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बाद स्पीकर पद के लिए पक्ष और विपक्ष के कैंडिडेट ने दावेदारी ठोंकी है। एनडीए की ओर से स्पीकर चुनाव के लिए बीजेपी सांसद ओम बिरला (Om Birla) तो वहीं इंडी गठबंधन ने कांग्रेस सांसद के. सुरेश (K. Suresh) को स्पीकर पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है।  opposition candidate K. Suresh

घोषित होने के बाद दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया। ऐसा पहली बार होगा कि लोकसभा स्पीकर चुनने के लिए चुनाव किया जाएगा। आइए जानते हैं कौन हैं स्पीकर पद के लिए  इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और कांग्रेस सांसद के. सुरेश...

केरल के बड़े दलित चेहरे 

के. सुरेश केरल में कांग्रेस के एक दलित चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं। वे कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं और 8वीं बार जीत कर लोकसभा पहुंचे हैं। उन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मावेलिक्कारा सीट से आठवीं बार जीत हासिल की है।

इतना ही नहीं इससे पहले उन्होंने चार बार इस सीट और चार बार तत्कालीन अदूर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। के. सुरेश पहली बार 1989 में लोकसभा के लिए चुने गए थे।

 2009 से मावेलिक्कारा सीट पर लगातार जीतते आ रहे है। 2009 में उन्हें प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री बनाया था। कौन हैं के. सुरेश | Who is K. Suresh | लोकसभा स्पीकर चुनाव 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

इंडिया गठबंधन Om Birla कौन हैं के. सुरेश Who is K. Suresh लोकसभा स्पीकर चुनाव बीजेपी सांसद ओम बिरला opposition candidate K. Suresh