शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं OYO Rooms के मालिक रितेश अग्रवाल, पीएम मोदी से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं OYO Rooms के मालिक रितेश अग्रवाल, पीएम मोदी से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद

NEW DELHI. प्रसिद्ध बिजनेसमैन और हॉस्पिलैटी चेन ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। साथ में रितेश की मां और उनकी मंगेतर भी थे। अगले माह मार्च 2023 में रितेश अग्रवाल की शादी है। रितेश ने पीएम मोदी को अपनी शादी का निमंत्रण दिया। इस दौरान रितेश और उनकी मंगेतर ने पीएम मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।  



पीएम को शादी का न्यौता देने गए थे रितेश अग्रवाल



बिजनसमैन रितेश अग्रवाल मार्च 2023 में शादी करने वाले हैं।  बताया जा रहा है कि दिल्ली के पांच सितारा होटल में शादी का रिसेप्शन होगा। शादी से पहले रितेश् अग्रवाल, वेडिंग कार्ड और शादी का न्यौता लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पहुंचे। उन्होंने अपनी मंगेतर के साथ पीएम मोदी के  आशीर्वाद लिया। रितेश अग्रवाल की होने वाली पत्नी के बारे में फिलहाल बहुत जानकारी सामने नहीं आई है। तस्वीरों को देखकर सिर्फ उनकी खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता हैं।



मन की बात में पीएम ने की थी चर्चा 



रितेश अग्रवाल का बचपन संघर्षपूर्ण रहा। उन्होंने अपनी मेहनत की दम पर ओयो की शुरुआत की। मात्र 19 साल की उम्र में उन्होंने ओयो की नींव रखी। पीएम मोदी ने 'मन की बात' में रितेश अग्रवाल का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की थी। एक इंटरव्यू के दौरान रितेश ने बताया कि उनकी मां को भी ओयो की सफलता पर तब भरोसा हुआ,जब पीएम ने मन की बात में उनका जिक्र किया।



ये भी पढ़ें...






जानिए ,कौन हैं रितेश अग्रवाल



रितेश अग्रवाल की गितनी कम उम्र के सफल अरबपतियों में होती है। रितेश का जन्म 1993 में ओडिशा के मारवाड़ी परिवार में हुआ। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे रितेश के परिवार वाले चाहते थे कि वो नौकरी करें। लेकिन रितेश हमेशा से कुछ बड़ा करना चाहते थे। रितेश पढ़ाई के साथ-साथ सिम कार्ड बेचा करते थे। साल 2013 में उन्होंने ओयो रूम्स की शुरुआत की। होटलों के साथ मिलकर उन्होंने पर्यटकों के लिए बजट अकोमोडेशन की शुरुआत की। वर्तमान में 80 देशों में 800 से अधिक शहरों में ओयो रूम्स का कारोगार फैला है।



करीब 7253 करोड़ संपत्ति



छोटे सी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल करने वाले रितेश अग्रवाल की संपत्ति का नेटवर्थ 1.1 अरब डॉलर यानी करीब 7253 करोड़ रुपए है। ओयो की गिनती तेजी से बढ़ते बिजनेस में हो रही है। देश के अलावा विदेशों में इसका नेटवर्थ फैल रहा है। मात्र 24 साल की उम्र में रितेश दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए। साल 2020 में रितेश अग्रवाल को हुरुच रिच की लिस्ट में शामिल किया गया। ओयो होटल्स के आईपीओ को इसी साल लाने की तैयारी की जा रही है। 


oyo ritesh agarwal pm ritesh agarwal oyo ritesh marriage pm oyo ritesh रितेश अग्रवाल पीएम रितेश अग्रवाल ओयो रितेश शादी पीएम ओयो रितेश