डेटा चोरी मामले में Elon Musk को मिला करारा जवाब

वॉट्सऐप यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। डेटा चोरी मामले में वॉट्सऐप के हेड विल कैचकार्ट ( Will Cathcart ) ने X पर मंगलवार को एक पोस्ट किया और सच्चाई का खुलासा किया।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
t4
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

डेटा चोरी मामले में Elon Musk को मिला करारा जवाब...ये क्या कह दिया  WhatsApp के हेड ने   
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क ( Elon Musk)  ने WhatsApp पर गंभीर आरोप लगाया था। जिससे वॉट्सऐप यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। मस्क ने कहा था कि ये मैसेजिंग ऐप रात में यूजर्स का डेटा ट्रांसफर करता है। इस बात पर WhatsApp के हेड विल कैचकार्ट (Will Cathcart ) ने एलन मस्क को करारा जवाब दिया है और इन आरोपों को नकारा है।

ये भी पढ़ेे...

अगर आप भी दान करते हैं, तो फॉर्म 10BE लेना न भूलें... मिलेगी टैक्स में छूट

क्या कहा वॉट्सऐप हेड विल कैचकार्ट ने

वॉट्सऐप के हेड कैचकार्ट ( whstapp head catchkart )  ने X पर मंगलवार को एक पोस्ट किया।  इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि एलन मस्क पहले भी कई बार ऐसा कह चुके हैं। लेकिन यह सही नहीं है और बार-बार एक ही बात को रिपीट करने का कोई मतलब नहीं है।

X पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि हम सिक्योरिटी को गंभीरता से लेते हैं

टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क ने क्या कहा

मस्क (elon musk whatsapp data privacy )ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर आरोप लगाते हुए कहा कि डेली रात को वॉट्सऐप यूजर्स का डेटा एक्सपोर्ट करता है। कुछ लोग यह सोचते हैं कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। मस्क के इस बयान ने वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को चिंता में डाल दिया है। एलन मस्क ने कहा कि चोरी किए गए डेटा का इस्तेमाल टारगेट एडवरटाइजिंग के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कंपनी यूजर्स को कस्टमर की बजाय प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल करती है। 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क whstapp head catchkart elon musk whatsapp data privacy whatsapp data privacy डेटा चोरी मामले में WhatsApp पर गंभीर आरोप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर आरोप