किन दलीलों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने PIB की फैक्ट चेक यूनिट पर रोक लगाई, पढ़िए

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। आखिर वो कौन सी दलीलें थीं, जिनके आधार पर कोर्ट ने यह निर्णय लिया, आइए आपको बताते हैं....

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Why did the Supreme Court ban the fact check unit of PIB know द सूत्र द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी ( PIB ) के तहत काम करने वाली फैक्ट चेक (  fact check ) यूनिट पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है। इस फैक्ट चेक यूनिट को केंद्र सरकार के बारे में फर्जी खबरों की पहचान करने और उसे रोकने के लिए बनाया गया था।

यूनिट ऐसे करती काम 

फैक्ट चेक यूनिट को ऐसी किसी भी पोस्ट के बारे में पता चलता है, जो फर्जी या गलत है या जिसमें सरकार के कामकाज को लेकर भ्रामक तथ्य हैं, तो वह इसे सोशल मीडिया मध्यस्थों के पास भेज देगा। इसके बाद ऑनलाइन मध्यस्थों को ऐसे कंटेंट हटाने होंगे।

नियमों को असंवैधानिक बताया

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने इसके खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। याचिकाकर्ताओं ने केंद्र को फैक्ट चेक यूनिट को अधिसूचित करने से रोकने का निर्देश देने की मांग की थी।​​​​​​​ याचिकाकर्ताओं ​​​​​​​ने इससे जुड़े नियमों को मनमाना और असंवैधानिक बताया था।

कोर्ट में ये  3 दलीलें रखीं, जो मान ली गईं

  •  सबके के लिए एक स्वतंत्र फैक्ट चेक यूनिट रहनी चाहिए, जबकि केंद्र सरकार इसे सिर्फ अपने लिए ला रही है, जो मनमाना है।
  •  क्या गलत है या क्या नहीं, यह तय करने के लिए फैक्ट चेक यूनिट केंद्र के फैसले पर निर्भर नहीं हो सकता।
  • चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में फैक्ट चेक यूनिट केंद्र के लिए एक हथियार बन जाएगा, जिससे वे तय करेंगे कि मतदाताओं को कौन सी जानकारी दी जाए।
Supreme Court सुप्रीम कोर्ट pib फैक्ट चेक यूनिट