प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसकी वजह से नहीं आती नींद ?

author-image
Rahul Garhwal
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसकी वजह से नहीं आती नींद ?

DEHRADUN. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देहरादून में कहा कि आजकल राहुल गांधी की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नींद नहीं आती है। उनके सपने में पहले नेहरू, राजीव गांधी और सोनिया गांधी आते थे। राहुल गांधी तो पीएम मोदी को सोने ही नहीं देते।

बीजेपी पर निशाना साधा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म अलग होता है, राज करने की जगह अलग होती है। सुबह अपने गुरुजन का चेहरा नहीं देख पाते, लेकिन जब टीवी खोलते हैं तो मोदी जी का चेहरा देखने को मिलता है। बीजेपी के लोग मोदी जी को विष्णु का 11वां अवतार बनाने निकले हैं। बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती हैं, झूठ का मायाजाल बुनती है। कांग्रेस ने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं। बीजेपी देश को लूट रही है।

नीतीश कुमार पर क्या बोले खड़गे ?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि इसे लेकर हमारी तेजस्वी यादव से बातचीत हुई थी और उन्होंने कहा था कि हम और आप साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। तेजस्वी यादव ने मुझसे कहा था कि मैं नीतीश कुमार को अपने साथ रखने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। हमने इंडिया ब्लॉक को साथ रखने की पूरी कोशिश की है। हालांकि, हमें जिस बात का अंदेशा था वो सच साबित हुआ। देश में आयाराम-गयाराम जैसे कई लोग हैं।

'हवाई यात्रा के लिए भी मोदी जी की परमिशन लेनी पड़ती है'

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने देरी से आने के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि आजकल हवाई यात्रा के लिए भी मोदी जी की परमिशन लेनी पड़ती है। लैंडिंग के लिए भी परमिशन लेनी पड़ती है। ये लोग कांग्रेस नेताओं को सताते हैं। बीजेपी की सरकार में विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।

असम में राहुल की न्याय यात्रा पर हमला

खड़गे ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक राहुल गांधी ने पहली यात्रा निकाली, कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई। इस बार असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमला किया गया, गाड़ियों पर पत्थर मारे गए। बीजेपी के शासन वाले राज्य में पत्थर मारे गए, बैनर-पोस्टर फाड़े गए।

BJP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस Mallikarjun Kharge CONGRESS बीजेपी Prime Minister Narendra Modi राहुल गांधी Rahul Gandhi