गिरफ्तारी के बदले गिरफ्तारी... हत्या करने से भी नहीं चूकेंगे, मोदी सरकार को ममता ने दी चेतावनी, बंगाल में सियासी तूफान की आशंका

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
गिरफ्तारी के बदले गिरफ्तारी... हत्या करने से भी नहीं चूकेंगे, मोदी सरकार को ममता ने दी चेतावनी, बंगाल में सियासी तूफान की आशंका

KOLKATA. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ खुली जंग का ऐलान कर दिया है। ममता ने बीजेपी को धमकाते हुए कहा, उन्होंने हमारे चार विधायकों को जेल भेज दिया... ये सोच कर कि हमारी संख्या कम कर देंगे... अगर वो मेरे चार लोगों को भ्रष्टाचार के मामलों में जेल भेजेंगे... और उनको बदनाम करेंगे, तो मैं उनके आठ नेताओं को हत्या और अन्य मामलों में जेल भेजूंगी'। ममता नेताजी इंडोर स्टेडियम में टीएमसी के सांसदों, विधायकों के साथ साथ ब्लॉक और गांव स्तर तक के नेताओं की मीटिंग में अपनी मंशा जताते हुए हौंसला बढ़ा रही थी।

‘जैसा बीजेपी करेगी, वैसा ही हम करेंगे’

बीमार होने के कारण बैठक में अभिषेक बनर्जी मौजूद तो नहीं थे, लेकिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शुरू में वो जुड़े थे। टीएमसी नेताओं की एक महत्वपूर्ण मीटिंग में ममता बनर्जी ने साथियों को ये समझाने की कोशिश की कि बिलकुल भी फिक्र करने की जरूरत नहीं है, बंगाल पुलिस भी बीजेपी नेताओं के खिलाफ वैसी ही कार्रवाई करेगी जैसे ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां टीएमसी नेताओं को टारगेट कर रही हैं।

क्यो बौखलाई ममता

लोकसभा चुनाव की आहट के साथ देश की सियासत का रुख अचानक ममता के बयान के बाद बदल गया। अलग-अलग मामलों में लगातार ईडी और सीबीआई की कार्रवाई के बाद मोदी सरकार को घेरते हुए बंगाल की सीएम ममता के आक्रामक अंदाज ने सभी को चौंका दिया है। ममता अपनी पार्टी की नेता महुआ मोइत्रा के साथ साथ पार्थ चटर्जी के मामले को लेकर हमलावर हैं। ममता अब मोदी सरकार और बीजेपी नेताओं से सीधे जंग के मूढ़ में है।

बीजेपी नेतृत्व से फिर 2021 जैसी चुनावी जंग के लिए तैयार

ममता के ये आक्रामक तेवर 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर सामने आए हैं, जिसमें उन्होंने अपना इरादा साफ कर दिया है कि बीजेपी नेतृत्व एक बार फिर 2021 जैसी चुनावी जंग को तैयार रहे और अब तो वो बिलकुल भी बख्शने वाली नहीं हैं। बीजेपी के साथ साथ ममता ने सीपीएम को भी भ्रष्टाचार के मामले में निशाना बनाया है, लेकिन कांग्रेस को लेकर उनकी खामोशी थोड़ी रहस्यमय लगती है। ममता बनर्जी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को लेकर हो रहे प्रयासों की भी तारीफ की है।

बीजेपी अध्यक्ष की चुनौती : पहले मुझे अरेस्ट करके दिखाओ

टीएमसी की मीटिंग में ममता बनर्जी के धमकी भरे भाषण के बाद बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तो ममता को सीधे सीधे चुनौती देकर कहा है कि पहले मुझे अरेस्ट करके दिखाओ।

शुभेंदु बोले- ममता पर कराएंगे एफआईआर

ममता बनर्जी के बयान पर फौरी प्रतिक्रिया बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की तरफ से आई है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ममता के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए। नेताजी इंडोर स्टेडियम हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन के इलाके में आता है... मैं वहां ममता बनर्जी के खिलाफ जाऊंगा। मैं एफआईआर दर्ज कराऊंगा।

क्या है ममता की 'जैसे को तैसा' रणनीति?

ममता ने अपने साथियों की गिरफ्तारी के साथ साथ सांसद महुआ बनर्जी का भी खास तौर पर जिक्र किया और उनकी सदस्यता रद्द किये जाने की आशंका भी जताई। इसके साथ ही कहा, महुआ मोइत्रा को ऐसे एक्शन का फायदा ही मिलेगा और जो बात वो संसद में बोल रही थीं, आगे से बाहर भी वे मुद्दे उठाएंगी। ममता बनर्जी ने अपने भाषण में गिरफ्तार टीएमसी विधायकों का नाम भी लिया, 'आज आप हंस रहे हैं क्योंकि हमारी पार्टी के नेता अनुब्रत मंडल, पार्थ चटर्जी, माणिक भट्टाचार्य, ज्योतिप्रिय मल्लिक जेल में हैं... ये परंपरा जारी रहेगी, भविष्य में जब आप कुर्सी पर नहीं रहेंगे तो कहां होंगे? एक कोठरी में' और फिर सीधे-सीधे बीजेपी को धमकाने लगीं।

दिल्ली में अभियान... मोदी ने समय नहीं दिया तो...

ममता बनर्जी ने ये भी संकेत दिया है कि दिल्ली में भी तृणमूल कांग्रेस अपना अभियान शुरू करने वाली है और ये दिसंबर में होगा, जब संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा होगा। टीएमसी का साफ कहना है कि वो बंगाल के बकाया पैसों की मांग के लिए मुहिम चलाएगी। ममता बनर्जी ने कहा, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगेंगे... वो समय दे रहे हैं तो ठीक है, नहीं तो सड़क हमारी होगी। देखते हैं कितनों को मार सकते हैं।

बीजेपी ने ममता बनर्जी को दी चुनौती

तृणमूल कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर ममता बनर्जी के केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराने पर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा का कहना है, ' गिरफ्तारियों से न तो बीजेपी... और न ही केंद्र का कोई लेना देना है... ये सभी जांच अदालत के आदेश पर हो रहे हैं, उनकी पुलिस ने भी बीजेपी नेताओं के खिलाफ मामले खंगालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही।' बीजेपी नेता ने ममता बनर्जी को आगाह करते हुए ये भी कहा कि आने वाले दिनों में उनकी पार्टी के और भी नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाएंगे।

Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव Mamta's threat to Modi government Mamta will get BJP leaders arrested Mamta's challenge ममता की मोदी सरकार को धमकी ममता बीजेपी नेताओं को कराएगी गिरफ्तार ममता की चुनौती