महिला आईएएस राणा बनीं सीएस, भोपाल में 45 लोगों को कुत्तों के काटने सहित बुधवार की बड़ी खबरें

author-image
The Sootr
New Update
महिला आईएएस राणा बनीं सीएस, भोपाल में 45 लोगों को कुत्तों के  काटने सहित बुधवार की बड़ी खबरें

भोपाल. महिला आईएएस राणा बनीं सीएस, भोपाल में 45 लोगों को कुत्तों ने काटा और शतरंज में प्रज्ञानानंद के नंबर 1 बनने सहित बुधवार की बड़ी खबरें

राणा बनीं एमपी की सीएस

राज्य सरकार ने वीरा राणा को मुख्य सचिव बनाए जाने के आदेश बुधवार को जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही वह निर्मला बुच के बाद बीजेपी सरकार में सीएस बनने वालीं दूसरी आईएएस अधिकारी बन गई हैं।

शतरंज में प्रज्ञानानंद बने नंबर-1

भारतीय युवा ग्रैंडमास्‍टर आर प्रज्ञानानंद ने विज्क ऑन जी में टाटा स्टील मास्टर्स के चौथे राउंड में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डिंग लिरेन को मात दी है। इसके साथ वह भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं।

एमआरएफ का शेयर डेढ़ लाख रुपए का

भारत में टायर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी एमआरएफ यानी मद्रास रबर फैक्ट्री के शेयर ने बुधवार को डेढ़ लाख रुपए का रिकॉर्ड आंकड़ा पार कर लिया। ऐसा करने वाली यह भारत की पहली कंपनी बन गई है।

न्यूजीलैंड की सांसद ने मॉल से कपड़े चुराए

न्यूजीलैंड में ग्रीन पार्टी की सांसद गोलरिज घरमन पर दो शॉपिंग स्टोर्स से 3 बार कपड़े चुराने का आरोप है। इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि काम के तनाव ने मुझे परेशान कर दिया और जो कुछ हुआ, यह उसी तनाव का नतीजा है।

भोपाल में 45 लोगों को कुत्तों ने काटा

भोपाल में बुधवार को 45 लोगों को कुत्तों ने काट लिया। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। मंगलवार को मिसरोद इलाके में 2 बच्चों समेत 41 लोग शिकार बने थे। निगम कर्मियों से नोंक-झोंक करने पर अब तक 7 पेट लवर्स पर केस दर्ज हो चुके हैं।

सीएम से आईएएस की शिकायत करेंगे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर अनय द्विवेदी की शिकायत सीएम मोहन यादव से करने की बात कही है। मामला विद्युत वितरण कंपनी की एक मीटिंग से जुड़ा है।

MP CS एमपी सीएस महिला आईएएस राणा बनीं सीएस MRF tire price MRF share price people bitten by dogs in Bhopal Woman IAS Rana becomes CS एमआरएफ टायर प्राइस एमआरएफ शेयर प्राइस भोपाल में लोगों को कुत्तों ने काटा