बलौदाबाजार :दोस्त की पत्नी से कहा- भाभी-देवर में यह चलता है, महिला ने चप्पलों से मारा

author-image
एडिट
New Update
बलौदाबाजार :दोस्त की पत्नी से कहा- भाभी-देवर में यह चलता है, महिला ने चप्पलों से मारा

रायपुर. यहां के बलौदाबाजार में BJP पार्षद ने अपने दोस्त की पत्नी को सेक्स के लिए ऑफर किया। पार्षद ने महिला को कहा कि भाभी देवर के बीच ऐसे संबंध चलते है। महिला को ये बात गवारा नहीं हुई और उसने पार्षद को चप्पल से पीट दिया।

15 दिन बाद फिर ऑफर किया

 मामला यहीं नहीं रुका, ठीक 15 दिन बाद महिला को पार्षद (Councilor) की तरफ से फिर से ऑफर(Offer) आया। इस बार बात महिला की बर्दाश्त से बाहर की थी। महिला अपनी साथी के साथ पार्षद के दुकान पहुंची। और पार्षद को डंडों (poles) से पीटने लगी। 

सब तमाशा देखते रहे

23 अगस्त को महिला ने पार्षद  को डंडों से पीटना शुरु किया फिर क्या पार्षद और उसका दोस्त भड़क उठा। इसके बाद दोनों ने महिला को बाल पकड़कर बुरी तरह से पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल (video viral) हो गया। मौजूदा भीड़ (crowd)  में से किसी ने भी महिला की मदद नहीं की।

पार्षद को खोज रही है पुलिस

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पार्षद अभी भी फरार है।  महिला ने अपने पति से भी सारे संबंध तोड़ दिए है। महिला ने कहा कि उसके पति ने उसकी इज्जत नहीं की, उसकी रक्षा करने में असक्षम है। उसकी वजह से ऐसे लोग घर में घूसते है।

बीजेपी women रिश्ते शर्मसार in front crowd महिला से पार्षद को पीटा बीजेपी पार्षद BJP Councillor