रेसलर्स सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में नया खुलासा, महिला पहलवानों का छह जगहों पर हुआ उत्पीड़न, बृजभूषण के खिलाफ 17 लोगों ने दी गवाही

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
रेसलर्स सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में नया खुलासा, महिला पहलवानों का छह जगहों पर हुआ उत्पीड़न, बृजभूषण के खिलाफ 17 लोगों ने दी गवाही

New Delhi. भारतीय पहलवानों और बृजभूषण शरण सिंह के मामले में नया मोड़ आया है। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में पीड़ित रेसलर ने जो बयान पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने दिए थे, उसके समर्थन में 16-17 लोगों ने गवाही देकर आरोपों को सही बताया है। चार्जशीट में छह पीड़ित रेसलर के परिवार वालों को गवाह बनाया गया है, जिसमें उनके पति भी शामिल हैं। कुल मिलाकर पांच गवाह ऐसे हैं जो परिवार के लोग हैं। तीन साथी पहलवानों ने पीड़िताओं के बयान का समर्थन करते हुए इनके पक्ष में गवाही दी है। इसके अलावा सबूत के तौर पर पहलवानों की तरफ से फोटो भी दिया गया था, जो कि चार्जशीट का हिस्सा है। एक न्यूज चैनल ने दावा गिया है कि उसके पास दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में मौजूद तस्वीर हाथ लगी है, जिसके बिनाह पर दिल्ली पुलिस ने पूर्व WFI प्रेसिडेंट बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। 



दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में क्या?



दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने के अपराधों के लिए बृजभूषण पर मुकदमा चलाया जा सकता है और उन्हें सजा दी जा सकती है। बृजभूषण पर धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने), धारा 354ए (यौन उत्पीड़न), धारा 354डी (पीछा करना) के तहत मामला केस दर्ज हुआ है। चार्जशीट में कहा गया है कि मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए बृजभूषण को गवाहों और दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान 108 गवाहों से पूछताछ की। इन गवाहों में डब्ल्यूएफआई के अधिकारी, कोच, कुश्ती स्पर्धाओं के रेफरी सह-प्रतिभागी आदि शामिल हैं। 108 में से 16-17 गवाहों ने पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि की है। 



ये भी पढ़ें...








6 जगहों पर हुआ उत्पीड़न



जानकारी के मुताबिक, एक तस्वीर सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान क्लिक की गई थी। चार्जशीट के मुताबिक, एक महिला पहलवान ने छह जगहों का जिक्र किया था जहां उसे लगा कि बृजभूषण शरण सिंह ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। पूर्व WFI प्रमुख की विशिष्ट मुद्रा को महिला पहलवान ने आक्रामक तरीके से लिया। दिल्ली पुलिस के आरोप पत्र में कहा गया है कि छह शीर्ष पहलवानों की शिकायतों की अब तक की जांच के आधार पर, बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने के अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है और दंडित किया जा सकता है।'



अधिकारियों ने जांच के लिए किया इन जगहों का दौरा



एसआईटी के अधिकारियों ने कई जगहों रोहतक, सोनीपत, लखनऊ आदि का दौरा किया। पुलिस अधिकारियों ने कर्नाटक के बेल्लारी का भी दौरा किया और चंडीगढ़, पटियाला का भी दौरा किया। साथ ही हरियाणा में कई सह-पहलवानों की जांच की गई जिन्होंने जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था।  सभी पीड़ितों के बयान धारा 161 और धारा 164 के तहत दर्ज किए गए। पीड़ितों ने न केवल लगाए गए आरोपों का समर्थन किया, बल्कि उत्पीड़न की घटनाओं पर स्पष्टीकरण भी दिया। सहायक गवाहों के बयान के मुताबिक 2022 में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप ट्रायल की सूची से पीड़ितों के नाम हटाए जाने के आरोपों के संबंध में दो कोचों के बयान दर्ज किए गए हैं और उन्होंने शिकायतकर्ताओं के बयान को इस हद तक पुष्ट किया है कि पीड़ितों के नाम शुरू में सामने आए थे।



चार्जशीट : बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न की 15 घटनाओं का आरोप लगाए गए 



पहलवान 1 का बयान 




  • 2016 में होटल के डाइनिंग एरिया में गलत तरीके से यौन संपर्क बनाने का आरोप।


  • डब्ल्यूएफआई कार्यालय में छेड़छाड़ और अश्लील यौन संबंध बनाने का आरोप।

  • सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में अनुचित व्यवहार को लेकर आरोप।



  • पहलवान 2 का बयान




    • ग्रुप फोटोग्राफ के दौरान अभद्र यौन संपर्क।




    पहलवान 3 का बयान




    • डब्ल्यूएफआई कार्यालय में उत्पीड़न की घटना के संबंध में आरोप, जब बृजभूषण ने अपने कार्यालय में यौन संबंधों की मांग की।




    पहलवान 4 का बयान




    • एशियाई चैंपियनशिप में उत्पीड़न का आरोप।




    पहलवान 5 का बयान




    • 2012 में कजाकिस्तान में पहलवान को जबरन गले लगाया और बृजभूषण सिंह बार-बार उसे मोबाइल फोन पर कॉल करते रहे।

       



    Sexual harassment case on Brij Bhushan six women wrestlers leveled allegations 17 people testified photos of evidence presented in charge sheet बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न केस छह महिला पहलवानों ने लगाए आरोप 17 लोगों ने दी गवाही चार्जशीट में पेश किए सुबूत के फोटो