गृहमंत्री अमित शाह के साथ पहलवानों की मुलाकात, बृजभूषण की गिरफ्तारी की रखी मांग, महापंचायत को फैसला लेने से पूनिया ने रोका

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
गृहमंत्री अमित शाह के साथ पहलवानों की मुलाकात, बृजभूषण की गिरफ्तारी की रखी मांग, महापंचायत को फैसला लेने से पूनिया ने रोका

NEW DEHLI. पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों में घिरे WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों ने मोर्चा खोल रहा हैं। गिरफ्तारी की मांग को रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। यह मुलाकात शनिवार (3 जून) की देर रात करीब 11 बजे हुई। इस मामले को लेकर शाह के निवास पर करीब 2 घंटे तक बैठक चलते रही। इसमें पहलवानों ने बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की। मामले में खाप पंचायतों की तरफ से केंद्र को 9 जून तक मिले अल्टीमेटम के बाद यह मुलाकात हुई। 



क्या बोले बजरंग पूनिया ?



एक महिला रेसलर की मां ने मीटिंग को लेकर कहा कि अमित शाह ने पहलवानों को बिना भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया है। इससे पहले पहलवानों ने ही गृह मंत्री शाह से मुलाकात का समय मांगा था। इसके बाद यह मीटिंग हुई। शाह ने पहलवानों से कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। पुलिस जांच कर रही है। इस दौरान अमित शाह ने पहलवानों से जरूर पूछा कि क्या पुलिस को अपना काम करने का समय नहीं देना चाहिए? रविवार को बजरंग पूनिया ने सोनीपत के गांव मुंडलाना में हो रही सर्व समाज की महापंचायत को बड़ा फैसला लेने से रोक दिया। बजरंग ने कहा- मैं गुरनाम चढ़ूनी (किसान नेता) से अनुरोध करूंगा कि आज कोई फैसला न लें। खिलाड़ियों की तरफ से हम एक पंचायत रखेंगे। उसकी कॉल हम देंगे,  जगह हम बताएंगे, सभी को इकट्ठा रखकर हम पंचायत करना चाहते हैं। इसमें जितनी भी हमारी खाप पंचायतें हैं, जितने हमारे संगठन हैं, सब को एक मंच पर इकट्ठा करेंगे। 3 से 4 दिन में जगह डिसाइड करके बताएंगे।



विनेश और साक्षी बिल्कुल टूट चुकी हैं



बजरंग पूनिया ने कहा कि 28 मई को दिल्ली में जो भी हुआ है, उसके बाद से विनेश और साक्षी बिल्कुल टूट चुकी हैं। अब परिवार का एक सदस्य हमेशा उनके साथ रहता है, ताकि वे कोई गलत फैसला न ले लें। वह यहां इसलिए नहीं आईं कि अब उनमें हिम्मत नहीं बची है। वहीं किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि इस महापंचायत में कोई फैसला नहीं लिया गया है



बृजभूषण के खिलाफ हट सकती है POCSO की धारा



बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस की जांच लगभग पूरी हो गई है। बताया जा रहा है फाइनल रिपोर्ट तैयार है। इसमें बृजभूषण पर लगे आरोपों को हटाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद बृजभूषण पर लगी POCSO एक्ट की धारा भी हटाई जा सकती है। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा का कहना है कि जांच और उसके तथ्यों को लेकर अभी कोई कमेंट नहीं किया जा सकता।



मामले को केंद्र सरकार देख रही , जल्द हल निकलेगा- हरियाणा सीएम 



खाप पंचायतों के अल्टीमेटम पर करनाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा- यह मामला काफी समय से चल रहा है। केंद्र सरकार इसे देख रही है। निश्चित रूप से कोई न कोई हल इसमें निकलना चाहिए। हमने अपनी ओर से प्रयत्न किए थे। कुछ लोगों से बातचीत हुई, लेकिन फैसला होते समय छोटी-मोटी कमियां रह जाती हैं। इसके बाद कुछ संगठन खड़े हो गए और फैसला होते-होते रह गया। मेरा खाप पंचायतों से निवदेन है कि वह मामले को हल करने में आगे आएं और सहयोग करे ताकि असली विवाद पर फैसला हो सके।










 


Delhi News दिल्ली न्यूज Brij Bhushan Sharan Singh Movement of wrestlers बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों का आंदोलन wrestlers met Amit Shah अमित शाह से मिले पहलवान