भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष की बढ़ सकती है मुसीबत, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने 7 सदस्यीय जांच समिति बनाई

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष की बढ़ सकती है मुसीबत, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने 7 सदस्यीय जांच समिति बनाई

NEW DELHI. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर आरोपों के मामले में खेल मंत्री के आवास पर पहलवानों की मंत्री और अफसरों के साथ बैठक हुई। इधर, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की बैठक में पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी बना दी है। इस कमेटी में बॉक्सर मैरी कॉम, तीरंदाज डोला बनर्जी, बैडमिंटन प्लेयर अलकनंदा अशोक, फ्रीस्टाइल कुश्तीबाज योगेश्वर दत्त, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव और दो वकील शामिल हैं।





किसी की दया से अध्यक्ष नहीं बना, मुंह खोल दिया तो सुनामी आएगी : बृजभूषण 





भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह अभी भी इस्तीफा न देने पर अड़े हैं। पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों के बाद पद छोड़ने के बढ़ते दबाव के बीच बृजभूषण ने कहा है कि वो फिलहाल इस्तीफा नहीं देने जा रहे। वो 20 जनवरी को शाम 4 चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके समर्थन में भी लगातार खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वे आज नेशनल मीट में जा रहे हैं, उनकी किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है। शाम को जब मीडिया से मुखातिब होंगे तो अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसी की दया से अध्यक्ष नहीं बना हूं, अगर मैंने अपना मुंह खोल दिया तो सुनामी आ जाएगी।





जिसने आरोप लगाया वह उस टूर्नामेंट में नहीं थी : सिंह





बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि टीम के रुकने की व्यवस्था हम नहीं करते हैं, रुकने की व्यवस्था आयोजक करते हैं। प्रत्येक देश की टीम को अलग-अलग जगह ठहराया जाता है। जिस खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि दरवाजा खुला था तो वह खिलाड़ी उस टूर्नामेंट में नहीं थी।







  • ये भी पढ़े...



  • सिंधिया कोई तोप नहीं, अगर तोप थे तो फिर ग्वालियर-मुरैना मेयर चुनाव क्यों हारे, उनके साथ की जरूरत नहीं- टीकमगढ़ में कमलनाथ






  • जंतर-मंतर पर आज भी खिलाड़ियों का धरना 





    दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज भी कुछ नहीं बदला। शुक्रवार को सुबह 10 बजते-बजते जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का जमावड़ा होने लगा। कुश्ती के खिलाड़ी धरने पर बैठ गए और मुकाबला फिर आगे बढ़ गया। लग रहा है कि कुश्ती खिलाड़ियों की ये लड़ाई लंबी खिंचने वाली है, क्योंकि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह इस्तीफा देने को तैयार नहीं हैं।





    खेल मंत्रालय के रेड सिग्नल का कोई खास असर नहीं 





    बृजभूषण शरण सिंह पर खेल मंत्रालय के रेड सिग्नल का कोई खास असर नहीं दिख रहा है। गुरुवार को आधी रात तक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ हुई खिलाड़ियों की बैठक से भी बर्फ नहीं पिघल पाई है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कदम पीछे हटाने को राजी नहीं और कुश्ती के खिलाड़ी हक की इस लड़ाई में हार मानने को तैयार नहीं हैं।





    खेल मंत्रालय चाहता है इस्तीफा दें, लेकिन बृजभूषण ने किया इंकार 





    बृजभूषण शरण सिंह जिस स्टाइल से सियासत करते रहे हैं, वही अंदाज कुश्ती वाले इस नए अखाड़े में भी कायम है। सूत्रों से मिल रही खबर से साफ हो रहा है कि बृजभूषण आसानी से नहीं झुकने वाले। खेल मंत्रालय चाहता है बृजभूषण इस्तीफा दें, लेकिन बृजभूषण ने इंकार कर दिया है। खेल मंत्रालय जांच समिति गठित करने की तैयारी में है तो बृजभूषण ने 22 जनवरी को कुश्ती संघ की बैठक बुला ली है।





     मेरे खिलाफ साजिश हो रही है, पार्टी का वफादार हूं...





    बृजभूषण हर वो बात कर रहे हैं जो कोई भी मंझा नेता ऐसे हालात में करेगा। 'मैं जांच के लिए तैयार हूं, जिससे चाहे जांच करा लें, मैं अब तक बेकसूर हूं, मुझे फंसाया जा रहा है,  मेरे खिलाफ साजिश हो रही है, पार्टी का वफादार हूं'।



    जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भारतीय कुश्ती संघ खेल मंत्रालय पहलवानों के यौन शोषण के आरोप बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण Sports Ministry allegations sexual exploitation wrestlers protest Jantar Mantar BJP MP Brij Bhushan Sharan Wrestling Federation India