भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कबूला था दोस्त के हत्यारे को मैंने गोली मारी थी, दाऊद से भी था कनेक्शन 

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कबूला था दोस्त के हत्यारे को मैंने गोली मारी थी, दाऊद से भी था कनेक्शन 

NEW DELHI. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह चर्चा में हैं। दिल्ली में उनके इस्तीफे के लिए पहलवान धरने पर बैठे हैं। यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी बृजभूषण कई बार चर्चा में रह चुके हैं। यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण का एक इंटरव्यू खूब वायरल हुआ। इसमें उन्होंने खुद एक हत्या की बात कबूली। कहा- मेरे जीवन में एक हत्या मुझसे हुई है। लोग चाहे कुछ भी कहें। रविंद्र के हत्यारे को मैंने गोली मारी थी।



1983 में कोर्ट ने किया था बरी



दरअसल, यह मामला 1983 का है। रविंद्र सिंह, अवधेश सिंह और बृजभूषण तीनों दोस्त थे। ये खनन के ठेके लेते थे। तीनों दोस्त एक जगह गए तो वहां पर विवाद हो गया। वहां उनके दोस्त को किसी ने गोली मार दी। इसके बाद बृजभूषण ने हमला करने वाले को गोली मार दी। बताया जाता है कि इस मामले में कोर्ट ने उनको बरी कर दिया।



ये भी पढ़ें...






मंच पर पहलवान को मारे थे चार थप्पड़ 



दिसंबर 2021 में बृजभूषण रांची में अंडर-15 पहलवानी के मुकाबले में मुख्य अतिथि बने थे। उस स्पर्धा में अपने आयु सत्यापन को लेकर एक पहलवान मंच पर गया। वह बृजभूषण सिंह से अपनी बात कहने के लिए मंच पर चढ़ा था। उसका यह तरीका बृजभूषण को पसंद नहीं आया। बृजभूषण भड़क गए और पहलवान को एक-एक कर 4 थप्पड़ जड़ दिए। यह मामला काफी वायरल हुआ था।



दाऊद के गुर्गे बृजेश को छिपाने का लगा था आरोप



बृजभूषण पर दाऊद इब्राहिम गैंग से कनेक्शन के आरोप लग चुके हैं। उन पर दाऊद के गुर्गों को छुपाने का आरोप था। दरअसल, मुंबई में पहली बार एके-47 का इस्तेमाल करके गैंगवार हुई थी। चर्चा थी कि दाऊद के गुर्गे मुंबई में गैंगवार करने के बाद उत्तर प्रदेश चले गए। वहां बृजभूषण पर उनको शरण देने का आरोप लगा। इसके अलावा, मुंबई में डॉन अरुण गवली के भाई की हत्या हुई थी। बदले में गवली गैंग ने दाऊद की बहन हसीना पारकर के पति की हत्या कर दी। दाऊद गैंग ने गवली के करीबियों की सुपारी उत्तर प्रदेश के अपराधियों को दी। उनमें गैंगस्टर बृजेश सिंह का नाम शामिल था। बृजेश को छुपाने का आरोप बृजभूषण पर लगा था। 



इन मामलों में भी रहे थे चर्चा में




  • बृजभूषण पर टाडा लगा था। इसके लिए उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें इसमें क्लीन चिट मिल गई थी।


  • नवंबर 2022 में बाराबंकी में बृजभूषण एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। यहीं पर उन्होंने बाबा रामदेव के घी को नकली बता दिया।   

  • 1993 में समाजवादी पार्टी में कैबिनेट मंत्री रहे विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था। हमले का आरोप बृजभूषण शरण सिंह और उनके सहयोगियों पर लगा था। 

  • 2004 में यूपी में बसपा की सरकार थी। बसपा सुप्रीमो मायावती मुख्यमंत्री थीं। मायावती ने गोंडा का नाम बदलकर “लोकनायक जयप्रकाश नारायण नगर” रखने की घोषणा कर दी, जिसका बृजभूषण ने कड़ा विरोध जताया था।

  • साल 2022 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अयोध्या का दौरा करने की घोषणा की थी। उसके बाद ही बृजभूषण ने राज ठाकरे का विरोध किया। कहा था कि राज ठाकरे जब तक उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते, तब तक उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा। 

  • 6 दिसंबर 1992 को जब अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराया गया, तो लालकृष्ण आडवाणी समेत जिन 40 लोगों को आरोपी बनाया गया, उनमें बृजभूषण भी शामिल थे। सुनवाई के दौरान वर्ष 2000 में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था।


  • बृजभूषण शरण सिंह Brijbhushan Sharan Singh president Wrestling Federation of India had killed Brijbhushan had hidden Dawood henchmen भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण ने की थी हत्या दाऊद के गुर्गों को छिपाया था