Xiaoma EV : 3 लाख रुपए में मिलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, फीचर सुनकर हो जाएंगे हैरान

चीन के बेस्ट्यून ब्रांड शाओमा ने पिछले साल सबसे छोटी इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश की थी। शाओमा चीन की कार निर्माता एमजी मोटर की कॉमेट ईवी (MG Comet EV) और भारत में टाटा टियागो ईवी को टक्कर देगी।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
Xiaoma EV
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में चीन तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है। इसी के साथ कंपनी बैटरी से जुड़ी ऐसी टेक्नोलॉजी बना चुकी है जो जल्दी चार्ज होकर ज्यादा रेंज देती है। दरअसल चीन के बेस्ट्यून ब्रांड के शाओमा ( Xiaoma ) ने छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी, जिसके जरिए कंपनी माइक्रो-ईवी सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

  • गर्भकाल …
  • मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
  • कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
  • आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 
  • इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

किस से होगा कार का मुकाबला 

आपको बता दें कि शाओमा का सीधा मुकाबला वूलिंग होंगगुआंग मिनी EV (  Wuling Hongguang Mini EV )  से होने वाला है। चीन में माइक्रो इलेक्ट्रिक कारों की मांग सबसे अधिक है। 

 Wuling Hongguang Mini EV

जानकारी के मुताबिक बेस्ट्यून शाओमा की कीमत 30,000 से 50,000 युआन ( करीब 3.47 लाख से 5.78 लाख रुपए ) के बीच है। उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। 

दो वैरिएंट में  प्रदर्शित हुई थी कार

2023 की शुरुआत में अप्रैल में शंघाई ऑटो शो ( shanghai auto show ) में बेस्ट्यून शाओमा को प्रदर्शित किया था। हालांकि इसमें हार्ड टॉप और कन्वर्टिबल दोनों वैरिएंट पेश किए गए थे। लेकिन अभी सिर्फ हार्ड टॉप वैरिएंट की बिक्री हो रही है। वहीं कन्वर्टिबल वैरिएंट के भविष्य में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की पुष्टि नहीं की गई है। 

कार में है टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

जानकारी के मुताबिक इस कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। इसी के साथ डैशबोर्ड में आकर्षक डुअल-टोन थीम दी गई है, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाती है।

Xiaoma EV:

शाओमा की डुअल-टोन कलर स्कीम ऐसी है कि यह किसी एनिमेशन फिल्म से प्रेरित लगती है। बता दें कि इसमें गोल किनारों के साथ बड़े चौकोर हेडलैंप दिए गए हैं, जो इसकी प्रोफाइल को आकर्षक बनाते हैं। इसके अलावा इस कार में एयरोडायनामिक व्हील्स का उपयोग किया गया है, जो इसकी रेंज बढ़ाने में मदद कर सकती है।  

इस प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है कार 

बेस्ट्यून शाओमा FME प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन ( EV ) और रेंज एक्सटेंडर के लिए समर्पित चेसिस शामिल किए गए हैं। इससे पहले, NAT नामक राइड-हेलिंग ( ride-hailing EV ) भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाई गई थी। FME प्लेटफॉर्म में दो सब-प्लेटफॉर्म हैं: A1 और A2. A1 सब-प्लेटफॉर्म सबकॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट कारों के लिए उपयुक्त है, जिनका व्हीलबेस 2700-2850 मिमी तक है, जबकि A2 प्लेटफॉर्म 2700-3000 मिमी व्हीलबेस वाली कारों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

thesootr links

Xiaoma Tata Tiago EV टाटा टियागो ईवी बेस्ट्यून ब्रांड bestune brand बेस्ट्यून शाओमा