Kaushambi. अपने उत्तरप्रदेश के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कौशांबी में एक जनसभा को संबोधित किया है। यहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक के बाद एक कई प्रहार किए। साथ ही उन्होंने चुनौती दी है कि राहुल गांधी मैदान चुन लें, बीजेपी उनसे देश के किसी भी हिस्से में दो-दो हाथ करने तैयार है। शाह बोले कि राहुल गांधी हों या कोई अन्य विपक्षी नेता जब-जब मोदी को गाली दी जाती है तो जनता उसका करारा जवाब देती है। अमित शाह ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के फैसले को पूरी तरह नियमसंगत करार दिया।
लोकतंत्र नहीं गांधी परिवार है खतरे में-अमित शाह
जनसभा में अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है मैं उन्हें कह देना चाहता हूं कि लोकतंत्र नहीं गांधी परिवार खतरे में हैं। विपक्षी दल संसद को चलने नहीं देते जिससे संसद का समय बर्बाद होता है। देश की जनता कांग्रेस और राहुल गांधी को इसके लिए कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान की भी आलोचना की।
- यह भी पढ़ें
हजारों करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आजमगढ़ में 4583 करोड़ की लागत वाली 117 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यूपी में पहले रात के वक्त बिजली नहीं होती थी, जबसे यहां बीजेपी की सरकार आई है तब से यूपी के हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है। हर घर नल योजना के तहत भी 60 फीसद काम पूरा हो चुका है।
योगी बोले- अब आजमगढ़ के लोग पहचान नहीं छिपाते
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा में कहा कि 5 साल पहले यहां के लोगों को दूसरे शहरों में अपनी पहचान छिपाना पड़ती थी। लोग न किराए से घर देते थे और न होटल वाले होटल में कमरा। पर अब यहां के लोग भी इज्जत के साथ बताते हैं कि वे आजमगढ़ से हैं।