/sootr/media/media_files/uY7FF61qLjEkHNT86Dpc.png)
NAGPUR. रील बनाकर सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए लोग कई तरह की स्टंटबाजी करते नजर हैं। खासकर युवा खतरनाक स्टंट करते हुए अपनी जान को जोखिम में डालकर वीडियो बनाते हैं। कई बार स्टंट करने के चक्कर में रील बनाने वाले की जान तक चली जाती है।
ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के नागपुर में देखने को मिला। जहां कुछ युवक रील बनाने के लिए जान से खिलवाड़ कर पानी से लबालब डैम पर खतरनाक स्टंट करते हैं। इस दौरान गहरे में पानी में डूबने से एक युवक की जान चली गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
पानी से लबालब डैम में डूबा युवक
पूरा मामला नागपुर जिले के उमरेड के पास मकरधोकड़ा झील का है। यहां बारिश के बाद झील पर डैम पानी से लबालब भरा था। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने के कारण गुरुवार को यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हुए थे। सभी डैम ओवर फ्लो का नजारा देखने पहुंचे थे।
स्टंट के लिए डैम पर चढ़े थे तीन युवक
बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों के बीच से तीन युवक रील बनाने के लिए डैम की दीवार चढ़ते हैं। ये युवक खतरनाक स्टंटबाज के चक्कर में दीवार से तेजी से बहते पानी के बीच से ऊपर पहुंचने को कोशिश करते है। इनमें एक युवक सफल हो जाता है। लेकिन दो फिसल कर नीचे आ जाते है। इस दौरान दीवार पर चढ़े युवक का बैलेंस बिगड़ता है और वह झील में गिर गया। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरा मच गई। देखते ही देखते युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
स्टंटबाजी के चक्कर में जान गंवाने युवक का नाम आकाश चकोले कलमना निवासी बताया जा रहा है। यह भी सामने आया है कि आकाश को तैरना नहीं आता था। इस हादसे को जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए। फिलहाल नागपुर में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक