अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो इन बातों का रखें ध्यान

कोई इंस्टाग्राम चला रहा है तो कोई फेसबुक चला रहा है।  बात अगर यूट्यूब की करें तो व्यक्ति काफी समय यूट्यूब पर बिता रहा है। कोई यूट्यूब पर टाइम पास के लिए हैं तो कई लोग पैसे कमा रहे हैं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Youtube Channel
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Youtube Channel : आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा है।  कोई इंस्टाग्राम चला रहा है तो कोई फेसबुक चला रहा है।  बात अगर यूट्यूब की करें तो व्यक्ति काफी समय यूट्यूब पर बिता रहा है। कोई सोशल मीडिया पर टाइम पास के लिए हैं तो कई लोग पैसे कमा रहे हैं।

अगर आप भी यूट्यूब चैनल चलाते हैं या अपने नया यूट्यूब चैनल खोला है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा नहीं तो आपकी एक गलती के कारण आपका यूट्यूब चैनल बंद हो सकता है। तो आपको बताते हैं कौन सी गलतियां हैं जिन्हें आपको नहीं करना है....

कोई गलत वीडियो ने डालें

अगर आप यूट्यूब चैनल चलाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको कोई भी आपत्तिजनक वीडियो या कोई गलत वीडियो जिसमें नफरत फैलाने वाली चीजें, धर्म, जाति को लेकर आदि कुछ कहा है तो ऐसे वीडियो को कभी यूट्यूब पर अपलोड नहीं करना है। आप ये गलती एक बार करते हैं तो यूट्यूब आपको नोटिस दे देगा लेकिन फिर से ये गलती हुई तो चैनल पर स्ट्राइक आ सकती है। 3 स्ट्राइक आने के बाद बंद कर हो जाएगा।

नियमों के अनुसार चलें

यूट्यूब के अपने नियम हैं जो आपको बताते हैं कि आपको कौन से वीडियो अपलोड करना है और आप क्या चीजें कर सकते हैं। साथ ही आपको क्या नहीं करना है। ऐसे में अगर आप यूट्यूब के नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं तो नियमों के खिलाफ जाने से आपका चैनल बंद हो सकता है। इसलिए ये गलती न करें।

गर्भकाल…

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

पोर्नोग्राफी वाला कंटेंट अपलोड न करें

यूट्यूब पर आपको कई तरह के गानों के अलावा कॉमेडी, फिल्मों के सीन आदि मिल जाता है, लेकिन ध्यान रखें कि कभी भूलकर भी अपने यूट्यूब चैनल पर कोई पोर्नोग्राफी वाला कंटेंट अपलोड नहीं करना है। अगर आप ऐसी गलती करते हैं तो आपके यूट्यूब चैनल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा।

इन गलतियों को न करें

  • यूट्यूब के गाइडलाइंस
  • कॉपीराइट कंटेंट के बारे में
  • थीम बनाने के बारे में
  • वीडियो एडिटिंग के बारे में
  • टॉपिक के बारे में
  • YouTube SEO करने के बारे में जिससे आपका चैनल जल्दी सफलता प्राप्त कर कर सके
  • फ्री वीडियो और फोटो की वेबसाइट के बारे में जाने
  • वेबसाइट की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए फोटो वीडियो डाउनलोड करें

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सोशल मीडिया यूट्यूब चैनल Youtube channel youtube channel ban Youtube Alert