/sootr/media/media_files/2025/09/04/youtube-premium-2025-09-04-22-25-52.jpg)
क्या आप भी अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ YouTube Premium Family प्लान का पासवर्ड शेयर करके ऐड-फ्री वीडियो और बैकग्राउंड म्यूजिक का मज़ा लेते हैं? अगर हां, तो आपके लिए बुरी खबर है। नेटफ्लिक्स की राह पर चलते हुए अब YouTube भी पासवर्ड शेयरिंग के खिलाफ सख्ती बरतने जा रहा है। कंपनी का साफ कहना है कि फ़ैमिली प्लान का फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो एक ही घर में रहते हैं। यानी अब "दोस्तों के साथ शेयर करो और पैसे बचाओ" वाला फॉर्मूला खत्म होने वाला है।
💰 क्या है YouTube Premium Family प्लान?
यूट्यूब प्रीमियम फैमिली प्लान भारत में 299 रुपये प्रति माह की कीमत पर उपलब्ध है। इस प्लान में फैमिली मैनेजर के अलावा 5 अन्य अकाउंट जोड़े जा सकते हैं। खास बात यह है कि सभी यूजर्स को विज्ञापन-मुक्त वीडियो, बैकग्राउंड में म्यूजिक चलाने और ऑफलाइन डाउनलोड जैसी सुविधाएं मिलती हैं। अब तक यूजर्स इसका गलत फायदा उठाकर दोस्तों और दूर रहने वाले रिश्तेदारों को भी इसमें जोड़ लेते थे। लेकिन अब यह सुविधा केवल उन्हीं के लिए होगी जो एक ही एड्रेस पर रहते हैं।
📩 ई-मेल से शुरू हुई चेतावनी
Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक, YouTube ने पासवर्ड शेयर करने वाले कई यूजर्स को चेतावनी ई-मेल भेजना शुरू कर दिया है। इस मेल का सब्जेक्ट ही सब कुछ कह देता है – “Your YouTube Premium family membership will be paused” यानी आपकी प्रीमियम फैमिली मेम्बरशिप रोकी जा सकती है। कंपनी ने साफ लिख दिया है कि अगर सभी मेंबर्स एक ही एड्रेस पर नहीं रहते, तो 14 दिन बाद उनकी प्रीमियम सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी।
🏠 नया नियम: एक ही घर में रहने वाले यूजर्स
पहले यूट्यूब हर 30 दिन में इलेक्ट्रॉनिक चेक-इन करवाता था, लेकिन यह केवल औपचारिकता रह गई थी। अब कंपनी ने शर्तें कड़ी कर दी हैं। नए नियम के मुताबिक:
सभी फैमिली प्लान मेंबर एक ही घर/पता पर रहने चाहिए।
गलत एड्रेस डालने वालों की सर्विस 14 दिन बाद बंद हो जाएगी।
ऐसे यूजर्स को सिर्फ एड्स वाले नॉर्मल यूट्यूब का ही एक्सेस मिलेगा।
📉 यूजर्स पर क्या पड़ेगा असर?
इस नियम के लागू होने के बाद लाखों ऐसे यूजर्स प्रभावित होंगे जो पासवर्ड शेयर करके प्रीमियम का आनंद ले रहे थे। खासकर स्टूडेंट्स और फ्रेंड्स ग्रुप, जिन्होंने मिलकर फैमिली प्लान सब्सक्राइब किया था, अब उनके लिए यह महंगा साबित होगा। उन्हें या तो व्यक्तिगत सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा या फिर एक ही एड्रेस पर रहने वाले परिवार के साथ ही इस प्लान का फायदा मिल पाएगा।
🤔 नेटफ्लिक्स जैसा कदम, क्यों ज़रूरी?
नेटफ्लिक्स ने भी इसी तरह पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाई थी, जिससे कंपनी की कमाई में बढ़ोतरी हुई। अब गूगल के स्वामित्व वाला YouTube भी यही रणनीति अपना रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने-अपने सब्सक्रिप्शन लें। इससे कंपनी को सीधा राजस्व बढ़ेगा और गलत तरीके से प्रीमियम का फायदा उठाने वालों पर रोक लगेगी।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬 👩👦👨👩👧👧
netflix | Netflix India | Subscription | free subscription | subscription model