/sootr/media/media_files/3oJToUm5Db9nOVEVu3k2.jpg)
मनोरंजन जगत की हस्तियों के साथ साइबर अटैक ( cyber attack ) के मसले दिन पर दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस मामले अब नया शिकार भारत के लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) बने हैं। खबर है कि हैकर्स ने उनके यूट्यूब चैनल बीयर बाइसेप्स ( Ranveer Allahbadia BeerBiceps ) को हैक कर लिया है। सिर्फ इतना ही नहीं उनके चैनल पर मौजूद सभी वीडियोज को भी डिलीट कर दिया गया है और चैनल के नाम को भी बदल डाला है।
कई सितारों ने किए खुलासे
आपको बता दें कि करीना कपूर, जान्हवी कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ हो या फिर विद्युत जामवाल हर किसी ने रणवीर अल्लाहबादिया के चैनल पर उनके सामने कई खुलासे किए हैं।
दोनों चैनल हुए डिलीट
रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनलों से देखते ही देखते पहले सभी इंटरव्यू और पॉडकास्ट डिलीट हुए और फिर अब ये दोनों ही चैनल्स यूट्यूब से डिलीट किए जा चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर बर्गर और फ्राइज की एक तस्वीर शेयर कर लिखा,
‘मेरे दो मेन चैनलों को हैक किए जाने का जश्न मेरे पसंदीदा खाने के साथ मना रहा हूं। शाकाहारी बर्गर। बीयर बाइसेप्स की मौत मिली डाइट की मौत से। मुंबई वापस आ गया हूं।
करियर की चिंता
इसी के साथरणवीर अल्लाहबादिया ने अपनी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वो आंखों पर स्लीपिंग मास्क लगाए हुए स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘क्या ये मेरे यूट्यूब करियर का अंत है? आप सबको जानकर अच्छा लगा।
हालांकि रणवीर अल्लाहबादिया और उनकी टीम इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है। ये लोग यूट्यूब से कॉन्टेक्ट में हैं और चैनल को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।
कब की थी यूट्यूब चैनल की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक रणवीर अल्लाहबादिया ने 22 साल की उम्र में यूट्यूब पर अपने कंटेंट बनाना शुरू किया था। आज उनके पास कुल 7 यूट्यूब चैनल हैं। इन सभी चैनलों पर लगभग 12 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनके कंटेंट और विषयों को काफी पसंद करते हैं। उनके चैनल पर फिटनेस, सेल्फ-इंप्रूवमेंट, मोटिवेशन और पॉडकास्ट जैसे विषयों पर चर्चा की जाती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक