जेलेंस्की ने एक बार फिर मोदी को चिट्ठी लिखकर मांगी मदद, मोदी से लगाई अतिरिक्त मानवीय सहायता भेजने की गुहार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जेलेंस्की ने एक बार फिर मोदी को चिट्ठी लिखकर मांगी मदद, मोदी से लगाई अतिरिक्त मानवीय सहायता भेजने की गुहार

New Delhi. रूस और यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध जारी है, इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बार फिर इंडिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेजी है। चिट्ठी में जेलेंस्की ने यूक्रेन को अतिरिक्त मानवीय सहायता भेजने की गुहार लगाई है। यह अनुरोध भी ऐसे समय किया गया है जब यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा 4 दिन की भारत यात्रा पर हैं। 



यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के इस पत्र को वहां की उप विदेश मंत्री ने विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को सौंपा था। खत में यूक्रेन ने दवाओं और चिकित्सा उपकरणों समेत अतिरिक्त मानवीय आपूर्ति का अनुरोध किया है। पत्र पर मीनाक्षी लेखी ने ट्वीट करते हुए यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजने का आश्वासन दिया है। इससे पहले यूक्रेन की उप विदेश मंत्री ने कहा था कि कीव चाहता है कि भारत रूस के साथ चल रहे युद्ध को खत्म कराने में मदद करे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • मोदी ने 12 दिन में चौथी वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, दिल्ली कैंट से अजमेर चलेगी, PM बोले- अब तो गहलोत जी के दोनों हाथों में लड्डू



  • विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि यूक्रेनी मंत्री ने यह भी प्रस्ताव दिया कि यूक्रेन में बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण भारतीय कंपनियों के लिए एक अवसर हो सकता है। रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद यह पहली बार है जब कोई यूक्रेनी नेता भारत के दौरे पर है। इससे पहले, उन्होंने एक बयान में भारत की तारीफ में कसीदे पढ़े थे। उन्होंने कहा था कि यूक्रेन का समर्थन करना ही सच्चे विश्वगुरु के लिए एकलौता सही विकल्प है। 



    यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा ने कहा कि यूक्रेन भारत के साथ करीबी और गहरे संबंध चाहता है। आईसीडब्ल्यूए में उन्होंने कहा कि मैं यहां एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश के साथ आई हूं कि यूक्रेन वास्तव में चाहता है कि भारत और यूक्रेन करीब आएं। हमारे इतिहास में अलग-अलग पृष्ठ हैं। बावजूद इसके हम एक नया अध्याय शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें कीव में भारतीय नेताओं और अधिकारियों का स्वागत करने में भी खुशी होगी।


    Volodymyr Zelensky मोदी को चिट्ठी लिखकर मांगी मदद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की wrote a letter to Modi asking for help. President of Ukraine